जुबिली न्यूज डेस्क
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान और आचार संहिता लागू होने से कुछ मिनटों पहले बड़ा फैसला लिया है। ममता सरकार ने दिहाड़ी मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करके इसकी घोषणा की है।
A total of 56,500 workers (40,500 unskilled, 8000 semi-skilled, 8000 skilled) will benefit from this.
These wages are in parity with rural workers’ enhanced pay (MNREGA unskilled & semi-skilled).
Budget provision for this step has been made available for both FY21 & FY22.(2/2)
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) February 26, 2021
मुख्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक, अकुशल दिहाड़ी मजदूरों के लिए मजदूरी को 144 रुपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 202 रुपए करने की घोषणा की है। अर्द्ध कुशल श्रमिकों को अब 172 रुपए की बजाय 303 रुपए मिलेंगे, जबकि कुशल श्रमिकों को 404 रुपए देने की घोषणा की गई है।
ये भी पढ़ें : कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल से क्यों की धक्कामुक्की
ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी घोषणा से 56 हजार 500 श्रमिकों को फायदा होगा। इनमें 40,500 अकुशल, 8000 अर्धकुशल, और 8000 कुशल श्रमिक हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए वित्त वर्ष 21 और 22 के लिए बजट उपलब्ध कराया जा चुका है।