जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे वहां का सियासी पारा तेजी से चढ़ता दिख रहा है। ममता को रोकने के लिए बीजेपी वहां पर काफी समय से सक्रिय नजर आ रही है।
ऐसे में तृणमूल कांग्रेस को बीजेपी अब खुलेआम चुनौती देते हुए कहा है कि ममता बनर्जी को सिर्फ पूर्वी मेदिनीपुर के नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लडऩे के लिए कहा है।
अब ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने इसपर अब बीजेपी को करारा जवाब दिया है। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सांसद सौगत राय ने इसको लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि ममता चाहेंगी, तो एक साथ 5 सीट पर चुनाव लड़ेंगी। भाजपा के कहने पर तय नहीं होगा कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगी।
ये भी पढ़े : डंके की चोट पर : आज अगर खामोश रहे तो कल सन्नाटा छाएगा
ये भी पढ़े : देश में मिला कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन ज्यादा संक्रामक
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करके कहा कि क्या बनर्जी यह घोषणा करेंगी कि वह केवल नंदीग्राम से लड़ेंगी। इसके जवाब में तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि भाजपा नंदीग्राम से अपने उम्मीदवार और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करने से क्यों डर रही है।
सौगत राय ने नंदीग्राम के नेता और पूर्व विधायक शुभेंदु अधिकारी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो वो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नंदीग्राम में सामना करें।
ये भी पढ़े : अभियान पर अंकित होते प्रश्नचिंह
ये भी पढ़े : जल जीवन मिशन में कहाँ हैं महिलायें ?
उन्होंने साफ करते हुए कहा है कि बीजेपी यह तय नहीं कर सकती कि तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी कहां से चुनाव लड़ेंगी। यह खुद ममता बनर्जी तय करेंगी कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगी, कहां से नहीं। वह जो कहेंगी, वही होगा।
बता दें कि बीजेपी ने ममता को चुनौती देते हुए कहा था कि यदि उन्हें (ममता को) अपनी जीत का भरोसा है, तो वह केवल नंदीग्राम से चुनाव लडऩे की घोषणा करें।
इसको लेकर तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और कहा है कि पहले बीजेपी बताया उसका मुख्यमंत्री का चेहरा कौन है।