जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में चुनाव करीब है। ऐसे में वहां पर सियासी घमासान और तेज होता दिख रहा है। बीजेपी ममता राज को लगतार चुनौती दे रही है। इतना ही नहीं बीजेपी दावा कर रही है उसकी सरकार बंगाल में बनती दिख रही है।
आलम तो यह है कि चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस वजह से बीजेपी के बड़े-बड़े नेता बंगाल पहुंच रहे हैं।
पश्चिम बंगाल चुनाव में तारीखों के ऐलान के बाद अब उम्मीदवारों की लिस्ट भी सामने आ रही है। टीएमसी के बाद बीजेपी ने अपने 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।
ममता के खिलाफ बीजेपी ने बड़ा चेहरा उतारने का फैसला किया है। दरअसल नंदीग्राम से बीजेपी ने हाल ही में टीएमसी से आए बड़े नेता शुभेंदु अधिकारी को चुनावी मैदान में उतारने का बड़ा कदम उठा लिया है।
ये भी पढ़े : खगोलशास्त्रियों ने खोजा पृथ्वी जैसा एक नया ग्रह
ये भी पढ़े : किसान आंदोलन के 100 दिन : सड़क पर उतरे किसान
ऐसे में नंदीग्राम में सबसे दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। बीजेपी की इस नई लिस्ट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अशोक डिंडा, पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष जैसे बड़े चेहरो चुनावी दंगल में उतारा है।
ये भी पढ़े : तेल की बढ़ती कीमतों पर वित्त मंत्री ने क्या कहा?
ये भी पढ़े : कोरोना : नेसल वैक्सीन आखिर क्यों है कारगार
पश्चिम बंगाल में कुल 8 चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 30 सीटों पर 27 मार्च को वोटिंग होगी। दूसरे चरण में 30 सीटों पर 1 अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवें चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को औ 8वें और अंतिम चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। वहीं, नतीजे 2 मई को नतीजे घोषित किए जाएं हे।