जुबिली न्यूज़ डेस्क
पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। इस बीच आज तृणमूल कांग्रेस ने अपने 291 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।
इस बार पार्टी ने 100 नए चेहरों को मैदान में उतार कर अपनी किस्मत आजमाई है। पार्टी ने जिन नए चेहरों को मौका दिया है। उनमें 50 महिलाएं है और 42 मुस्लमान उम्मीदवार शामिल है। हालांकि उत्तर बंगाल की 3 सीटों पर टीएमसी ने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं।
दूसरी तरफ बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बार भी नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ेंगी। प्रत्याशी की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र से सोभनदेब चट्टोपाध्याय आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
हम इस बार विधान परिषद का बनाएंगे। जो लोग इस चुनाव में छूट रहे हैं उन्हें वापस विधान परिषद में लाया जाएगा। हम आज 294 सीटों में से 291 सीटों की घोषणा की कर रहे हैं।दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और कुर्सियांग में तीन सीटों पर उनके दोस्त चुनाव लड़ेंगे।
आठ चरणों में होने चुनाव
बता दें कि इस बार पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में वोटिंग होगी। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को होगी। इसके अलावा वोटों की गिनती 2 मई को होगी ।
बीजेपी से है कड़ी टक्कर
पिछले 10 साल से ममता बनर्जी बंगाल पर राज कर रहीं हैं, लेकिन इस बार ऐसा पहला मौका है जब कोई उन्हें कड़ी चुनौती दे रहा है। कहा जा रहा है कि इस बार बीजेपी की हिन्दुत्व राजनीति का जवाब देने के लिए ममता महाशिवरात्रि के दिन अपना नामांकन दाखिल कर सकतीं हैं।
नंदीग्राम से ममता बनर्जी के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद निश्चित तौर पर ये सीट सबसे वीआईपी हो गई है। यहां से बंगाल की राजनीति आगे किस तरफ करवट लेती है।इस सीट पर बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी ही मौजूदा विधायक हैं। लेकिन देखना ये हैं कि शुभेंदु, ममता के खिलाफ खुद खड़े होते हैं या फिर किसी दूसरे को बीजेपी अपना उम्मीदवार बनाती है।