जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. साप्ताहिक बाज़ार व्यापारी कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने सोमवार को शहीद स्मारक पर एक आवश्यक बैठक बुलाई. इस बैठक में साप्ताहिक बाज़ार के व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा हुई और भविष्य के लिए रणनीति तैयार की गई.
समिति के अध्यक्ष वसी उल्ला आज़ाद ने बताया कि इस बैठक में संगठन को मज़बूत करने के लिए इसके विस्तार का फैसला किया गया. उन्होंने बताया कि संगठन में बड़ी संख्या में नये सदस्य बनाने का फैसला किया गया है इसके साथ ही छह नये पदाधिकारी भी बनाने का फैसला किया गया है.
उन्होंने बताया कि समिति के पदाधिकारी आपस में विचार विमर्श कर बहुत जल्द आम सभा बुलाएंगे. इस आम सभा में साप्ताहिक बाज़ार के व्यापारियों की मुख्य समस्याओं पर बात होगी. सोमवार की बैठक में नीरज जायसवाल, विकास निगम, अनिल कुमार यादव, अलीम अहमद शानू, मोहम्मद शारिक बाबा और मक़सूद को साप्ताहिक बाज़ार व्यापारी कल्याण समिति की कार्यकारिणी से जोड़ने का फैसला किया गया.
आज की बैठक में समिति के महामंत्री अनिल कुमार सक्सेना, उपाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता, कोधाध्यक्ष मोहम्मद इस्माइल और मंत्री लक्ष्मण वर्मा ने भी अपने विचार रखे.
यह भी पढ़ें : मौलाना खालिद रशीद से मिले साप्ताहिक बाज़ार के व्यापारी
यह भी पढ़ें : साप्ताहिक बाज़ार के व्यापारी नेताओं ने सीएम योगी से की यह मांग
यह भी पढ़ें : मौलाना खालिद रशीद ने दी व्यापारियों को यह सलाह
यह भी पढ़ें : अलविदा दादा : तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई