प्रमुख संवाददाता
लखनऊ. राजधानी लखनऊ में सभी पाँचों साप्ताहिक बाज़ारों के नियमित रूप से खुलने का रास्ता साफ़ होने के बाद व्यापारियों में ज़बरदस्त खुशी की लहर है. रविवार को नक्खास बाज़ार में साप्ताहिक बाज़ार लगा तो व्यापारियों ने मिठाइयाँ बांटकर अपनी खुशियों का इज़हार किया.
साप्ताहिक बाज़ार व्यापारी कल्याण समिति के अध्यक्ष वसी उल्ला आज़ाद और महामंत्री अनिल सक्सेना ने बताया कि रविवार को नक्खास बाज़ार में इक्यावन किलो लड्डू बांटकर व्यापारियों ने अपनी खुशी का इज़हार किया.
व्यापारियों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान बंद हुए साप्ताहिक बाज़ार लगातार नौ महीने बंद होने की वजह से हज़ारों घरों में भुखमरी की नौबत आ गई थी. रोज़गार विहीन हुए व्यापारी अपने परिवार की दो वक्त की रोटी की व्यवस्था करना तो दूर ज़रूरी दवाइयां तक नहीं खरीद पा रहे थे.
परेशान व्यापारियों ने पुलिस और प्रशासन सभी का दरवाज़ा खटखटाया लेकिन कोरोना गाइडलाइंस को लेकर व्यापारियों और प्रशासन के बीच सहमति नहीं बन पाई. प्रशासन बड़ी संख्या में दुकानें लगने देने के पक्ष में नहीं था लेकिन जब व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री आवास जा पहुंचा और व्यापारियों की समस्या सूबे के मुखिया तक पहुँच गई तब व्यापारियों के साथ न्याय हो गया.
यह भी पढ़ें : साप्ताहिक बाज़ार खुलने से खिले व्यापारियों के चेहरे, योगी सरकार का जताया आभार
यह भी पढ़ें : साप्ताहिक बाज़ार के व्यापारी पहुंचे मुख्यमंत्री आवास तो मिला न्याय
यह भी पढ़ें : फिर गुलज़ार होंगे साप्ताहिक बाज़ार
यह भी पढ़ें : भुखमरी के रास्ते पर हैं साप्ताहिक बाज़ार के व्यापारी
नक्खास बाज़ार में पूरे दिन मिठाइयाँ बंटने का सिलसिला जारी रहा. साप्ताहिक बाज़ार व्यापारी कल्याण समिति के अध्यक्ष वसी उल्ला आज़ाद ने बताया कि व्यापारियों ने सैनेटाईजर का इंतजाम कर रखा है. बाज़ार में ज्यादा भीड़ न रहे इस पर भी व्यापारी ध्यान दे रहे हैं. वह इस बात से खुश हैं कि उनके परिवार की दो वक्त की रोटी का इंतजाम फिर से शुरू हो गया है.