न्यूज़ डेस्क
कोटा। किसी ने सही कहा है, ‘कर्म ही पूजा’ है। ऐसे ही मिसाल दी है, राजस्थान के शख्स रमेश चौहान ने, जिनके लिए काम से बढ़कर और कुछ नहीं है। ऐसा उन्होंने साबित भी करके दिखाया। जहां वे अपनी दुल्हन बेटी को डोली में विदा करने के बाद ड्यूटी पर चले गए।
रमेश चौहान के लिए काम से बढ़कर और कुछ नहीं है। वो अपनी ड्यूटी के प्रति इतने समर्पित हैं कि वह अपनी दुल्हन बेटी की विदाई करने के 5 मिनट बाद ही पोस्टमार्टम करने मोर्चरी में पहंच गए। काम में देर ना हो जाए, इसलिए उन्होंने शादी में पहने हुए कपड़े भी नहीं बदले।
ये भी पढ़े: भारत में हर पांचवें बच्चे को नहीं मिलता है भरपेट भोजन
ये मामला रावतभाटा में गुरुवार की सुबह देखने को मिला। रेफरल अस्पताल में नौकरी करने वाले कर्मचारी रमेश चौहान की बेटी की बुधवार के दिन शादी थी। उन्होंने धूमधाम से शादी की फिर अगले दिन 8:30 पर बेटी को नम आंखों से विदा कर दिया।
ये भी पढ़े: इस्राएल : 12 महीने में तीसरा आम चुनाव
विदाई के कुछ देर बाद उन्होंने को खबर मिली की उनको पोस्टमार्टम के लिए जाना है। बस मेहमानों को कहा मैं थोड़ी देर में आता हूं और अपनी ड्यूटी पर चल दिए।
रमेश अपनी ड्यूटी के प्रति इतने समर्पित हैं कि उन्होंने कपड़े बदले ही बिना अस्पताल के लिए चले गए। जहां वह सूट और साफा (पगड़ी) पहने हुए मोर्चरी में नजर आए। बता दें कि रमेश के सहयोग के बिना यहां के डॉक्टर पोस्टमार्टम नहीं करते हैं। वह इस काम में एक्सपर्ट हैं।
ये भी पढ़े: पेटेंट के मामले में क्यों फिसड्डी है भारत