जुबिली स्पेशन डेस्क
नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार ने पकड़ ली है। अगर देखा जाय तो कोरोना की दूसरी लहर आ गई है। इससे इनकार नहीं किया जा सकता है। महाराष्ट्र में कोरोना लगातार खतरनाक हो रहा है।
ऐसे में सरकार भी इस वजह से काफी परेशान नजर आ रही है। इतना ही नहीं कोरोना के मामले इतने ज्यादा बढ़ गए थे कि नाइट कफ्र्यू लगाया गया है।
हालांकि यहां तक है कि एक बार फिर संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर रोडमैप तैयार भी कर लिया गया है। सरकार काफी सर्तक है लेकिन लोग सरकार की चेतावनी को नजरअंदाज भी करते नजर आ रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण नासिक में देखने को मिला।
जानकारी के मुताबिक शादी समारोह में बेहद रोचक मामला सामना आया है। दरअसल यहां पर एक शादी समारोह में सोशल डिस्टेसिंग नियम का खुलेआम धज्जियां उड़ायी गई है।
ये भी पढ़े : छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें कम करने का फैसला वापस
ये भी पढ़े : फ्रांस में बिगड़े हालात, फिर लगा इतने दिनों के लिए देशव्यापी लॉकडाउन
बता दें कि किसी भी शादी समारोह में ज्यादा से ज्यादा 50 लोग शामिल होने के लिए कहा गया है लेकिन यहां पर जमकर कोरोना को लेकर लापावाही बरती गई है।
नासिक में एक शादी समारोह के दौरान कोरोना को लेकर सावधानी नहीं बरती गई है। इतना ही नहीं सभी नियम-कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ायी गई है।
इस पूरे शादी समारोह की जानकारी पुलिस को लगी तो मौके पर पुलिस और महानगरपालिका की टीम पहुंची तो लोग मौका पाकर फरार होने लगे। बाराती होटल से निकल कर फरार होते नजर आये।
ये भी पढ़े : ब्याज दर : सीतारमण के ‘भूल’ वाले बयान पर नेताओं ने क्या कहा?
ये भी पढ़े : किरण खेर ब्लड कैंसर से जूझ रहीं, अनुपम खेर ने दी जानकारी
इसके साथ ही दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर मौके से फरार होने की कोशिशों में लगा रहा है। आलम तो यह रहा कि दूल्हा गठबंधन के साथ ही दुल्हन को लेकर भाग निकला है।
ये भी पढ़े : आईएमएम में छात्र सीखेंगे खुशी के सबक
ये भी पढ़े : पुरुषों व महिलाओं के बीच बराबरी की खाई पाटने में लग सकते हैं 135.6 साल
जब छिपने के लिए दोनों को जगह नहीं मिली तो वे एटीएम में जाकर ही छिप गए. हालांकि, बाद में पुलिस ने सबको पकड़ लिया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जानकारी मिल रही है पुलिस ने सबको पकड़ लिया है और जुर्माना लगाया गया है। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में चर्चा हो रही है।