Friday - 25 October 2024 - 10:01 PM

आखिर बीजेपी विधायक ने अनुष्का शर्मा पर क्यों की रासुका लगाने की मांग

न्यूज़ डेस्क

हाल ही में आई वेब सीरीज पाताल लोक काफी चर्चा में रही। दरअसल इस सीरीज में निभाए गये सभी किरदारों को लोगों ने खूब पसंद किया।खास तौर पर इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी के किरदार को। इस बीच इस वेब सीरीज को लेकर फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा पर भाजपा विधायक नन्द किशोर गुर्जर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही रासुका के तहत कारवाई की मांग की है।

विधायक ने अनुष्का पर वेब सीरीज में फ़ोटो के इस्तेमाल, सनातन धर्म की गलत छवि और भारतीय एजेंसियों के गलत चित्रण का आरोप लगाया गया हैं। इसके बाद से ही इस वेब सीरीज की मुश्किलें बढती जा रही है।

लोनी से विधायक नंद किशोर गुर्जर ने वेबसीरीज में उनकी एवं अन्य भाजपा नेताओं की फ़ोटो आपराधिक छवि वाले नेता से जोड़ कर प्रयोग करने पर नाराजगी जाहिर की है। साथ ही सनातन धर्म की जातियों एवं भारतीय एजेंसियों के गलत चित्रण को राष्ट्रद्रोह बताते हुए लोनी कोतवाली में प्रोड्यूसर्स अनुष्का शर्मा पर रासुका के तहत मामला दर्ज करने की बात कही है।

उनके द्वारा दी गई तहरीर में लिखा है कि इस वेब सीरीज में प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा ने बालकृष्ण वाजपेयी नाम के अपराधियों से संबंध वाले नेता के साथ एक मार्ग का उद्घाटन करने के दौरान मेरी तस्वीर व अन्य भाजपा नेताओं को दिखाया गया है। वर्तमान में मैं भाजपा से विधायक हूं और मेरी बिना इजाजत के तस्वीर का इस्तेमाल किया गया।

 

इसके अलावा तहरीर में लिखा गया कि इस वेब सीरीज में गुर्जर जाति का फिल्मांकन डकैत और गलत कार्यों के शामिल दिखाया गया है। साथ ही पंजाब के जाट ब्राह्मण, त्यागी सहित कई जातियों को आपस में जातीय भेदभाव और जातिसूचक शब्दों के माध्यम से इनका जीवन निम्नस्तर का दर्शाकर समाज में आपसी वैमनस्यता को बढ़ावा दिया जा रहा है।

ये भी पढ़े :  पटियाला बेब्स या जोधा अकबर, टीवी पर किसका रि-टेलीकास्ट देखना चाहती हैं परिधि शर्मा

ये भी पढ़े : क्या आप ने देखा अनुष्का का ये फनी वीडियो

ये भी पढ़े : अब पग्गलैट और मिर्जापुर 2 में दिखेंगे आसिफ खान

विधायक ने तहरीर में बताया, ‘अनुष्का शर्मा द्वारा वेबसीरीज में बिना अनुमति मुझे शामिल किया गया और सनातन धर्म पर कुठाराघात किया गया। पाकिस्तान को आतंकी देश के तमगे से मुक्त करने का प्रयास किया गया है। ऐसे विश्वस्तर पर भारत को नीचा दिखाया गया है. ऐसे राष्ट्रविरोधी कृत्य करने पर अनुष्का शर्मा पर रासुका लगाकर वेब सीरीज को तुरंत बंद करने का कार्य किया जाए।

क्या है तस्वीर का  मामला

30 मार्च 2018 को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा यूपी गेट से करहेड़ा तक बनी छह लेनकी सड़क का उद्घाटन किया था।विधायक का आरोप है इस समारोह की तस्वीर को बिना अनुमति के वेबसीरीज में एडिट करके इस्तेमाल किया गया है। जबकि इस तस्वीर में विधायक नंदकिशोर गुर्जर भी मौजूद थे।

अनुष्का को भेजा गया लीगल नोटिस

वेब सीरीज की प्रोडूसर अनुष्का शर्मा को इस वेब सीरीज के लिए एक लीगल नोटिस भी भेजा गया है।ये नोटिस लॉयर गिल्ड मेंबर के सदस्य वकील वीरेन सिंह गुरुंग ने भेजा है। उनके द्वारा भेजे गये इस नोटिस में आरोप है कि सुदीप शर्मा द्वारा लिखी गई इस वेब सीरीज में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया गया है, जिससे गोरखा समुदाय का अपमान हुआ है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com