Sunday - 3 November 2024 - 3:21 PM

इन राज्‍यों में ब‍िगड़ेगा मौसम, आंधी तूफान गरज के साथ बार‍िश,अलर्ट जारी 

जुबिली न्यूज डेस्क

जहां एक तरफ देश में  च‍िलच‍िलाती और झुलसाती गर्मी से बड़ी राहत म‍िली है. लेक‍िन वहीं कई राज्‍यों में मौसम के ब‍िगड़े स्‍वरूप के चलते आफत भी झेलनी पड़ रही है. कई राज्‍यों खासकर पहाड़ी राज्‍यों में जहां बर्फबारी से परेशानी हो रही है. वहीं कई मैदानी इलाकों में आंधी, अंधड़ और तेज हवाओं ने परेशानी खड़ी कर दी है. अगले 3-4 घंटों के भीतर मौसम और खराब होने का अनुमान जताया जा रहा है.

भारत मौसम व‍िज्ञान व‍िभाग की ओर से अब ताजा सेटेलाइट इमेज जारी की गई है. इसको लेकर संभावना जताई गई है क‍ि अगले 3-4 घंटों के दौरान राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में बादलों के गरज, ब‍िजली चमकने और तेज हवाओं की गतिविधि होने की संभावना है. इसके चलते इन राज्‍यों में हल्‍की बार‍िश के मध्‍यम बार‍िश में तबदील होने की प्रबल संभावना भी जताई जा रही है.

इस बीच देखा जाए तो राजस्थान में तूफानी हवाओं और बारिश का दौर लगातार जारी है. अधिकांश हिस्सों में बीते दिनों तूफानी हवाओं और बारिश ने कहर बरपाया है. 25 मई को हुई जोरदार बारिश के चलते प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में करीब 17 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी थी. मौसम विभाग ने हालात के एक बार फिर से बिगड़ने का अनुमान जताया है. तूफान का सबसे ज्यादा असर मध्य एवं पूर्वी राजस्थान में देखने को मिल सकता है.

उधर, दिल्ली-NCR में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. आज उत्तर प्रदेश में भी आंधी और बारिश होने की संभावना जताई है. पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा में बिजली गिरने, तूफान और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com