जुबिली स्पेशल डेस्क
मौसम लगातार करवट ले रहा है। कभी गर्मी तो कभी ठंड की आहठ मिलती है। दूसरी तरफ अक्टूबर का महीना अब खत्म होने वाला है लेकिन बारिश का कहर कम होने का नाम नहीं ले रही है।
मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश को लेकर एलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे में एक बार फिर बारिश की संभावना है।
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की माने तो अगले 24 घंटे में अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मीडियम बारिश हो सकती ह। इसके अलावा एक से दो जगहों पर भारी बारिश होने के आसार है।
इसके आलावा तमिलनाडु और केरल जैसे राज्यों में बारिश का कहर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार यहां पर मीडियम बारिश होने की संभावना है।
इसके साथ ही सिक्किम समेत पूर्वोत्तर भारत के कई इलाकों, आंध्र प्रदेश व कर्नाटक के तटीय इलाकों और पश्चिमी हिमालय के इलाकों में हल्की बारिश होने की बात कही जा रही है।
गौरतलब हो कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह की तरफ समुद्र के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।इस कारण से 20 अक्टूबर के आसपास बंगाल की खाड़ी के बीच में एक कम दबाव की स्थिति बन सकती है। इतना ही नहीं एक ट्रफ रेखा साउथ-वेस्ट बंगाल की खाड़ी पर बने चक्रवाती परिसंचरण से लेकर तमिलनाडु के साउथ कोस्टल इलाके तक फैली हुई है।
इस दौरान कई जगह पर बारिश देखने को मिल रही है।लक्षद्वीप, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, केरल, हरियाणा के कुछ इलाकों, कोंकण, मध्य प्रदेश और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश होती हुई नजर आ रही है जबकि जम्मू कश्मीर, मुजफ्फराबाद, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में हल्की से मध्यम बारिश के अलावा बर्फबारी भी हुई।
वहीं, पंजाब, उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों, हरियाणा, छत्तीसगढ़, कोस्टल कर्नाटक, सिक्किम, राजस्थान और असम के कुछ क्षेत्रों में भी हल्की बारिश हुई। ऐसे ठंड की आहठ भी हो गई है।