जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और लोगों को अब प्रचंड गर्मी का एहसास भी होने लगा है। हालांकि अब मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट दिया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग की माने तो आने वाले दिनों में यानी 20 मार्च तक हल्की, मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पडऩे की उम्मीद जतायी जा रही है।
मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली के साथ ही कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल सकता है। गुरुवार (16 मार्च) सुबह से ही आसमान में काले बादल आने की वजह से लोगों को धूप की तपीश से राहत मिली है।
इतना ही नहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश होने की संभावना है और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी देखने को मिल सकती है।