जुबली स्पेशल डेस्क
देश के कई हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। इसका नतीजा यह हुआ है कि लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। बारिश की वजह से जगह-जगह पर जल भराव हो गया है ऐसे में लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पूर्वोत्तर राज्य की प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं और बाढ़ से करीब 22 लाख लोग प्रभावित होने की बात कही जा रही है। दूसरी तरफ देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ-साथ बिजली कड़कने की वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है। मौसम विभाग बार-बार कह रहा है अगर जरूरी हो तभी अपने घर से निकले अन्यथा बारिश में घर के अंदर ही रहने की सलाह दी जा रही है।
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में हालत काफी खराब बताई जा रहे हैं। दोनों ही राज्यों में भारी बारिश से तबाही देखने को मिल रही है।
शिमला स्थित मौसम कार्यालय ने शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है। रविवार और सोमवार को उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है और नौ व दस जुलाई को इसमें वृद्धि हो सकती है।
मौसम विभाग में उत्तराखंड को रेड अलर्ट में रखा है और बताया है कि यहां पर भारी-बारिश हो रही है।
पहाड़ी राज्य में बारिश और कई स्थानों पर भूस्खलन से आम जनजीवन प्रभावित रहा जबकि बद्रीनाथ जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग सहित प्रमुख सड़कें अवरुद्ध हो गईं।
भारी बारिश के बाद कई रास्तों को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा देश के कई राज्यों में राजस्थान में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है जबकि बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में भी रुक-रुक कर बारिश देखने को मिल रही है कई इलाकों में बिजली कड़कने की वजह से लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ गई है। इस वजह से मौसम विभाग लोगों से आग्रह कर रहा है कि अगर जरूरी काम हो तभी यात्रा करें अन्यथा यात्रा से परहेज करें।