Saturday - 2 November 2024 - 8:11 PM

बूंदाबादी के साथ बदला मौसम का मिजाज़

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. मौसम विभाग ने 24 नवम्बर शीतलहर के साथ ठंड बढ़ने की संभावना जताई थी. इसका असर बीती रात से ही नज़र आने लगा है. कानपुर में शुक्रवार की रात से ही रुक-रुककर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था. शनिवार की सुबह से लखनऊ में भी बूंदाबादी की शुरुआत हो गई है.

लखनऊ में पिछले दो-तीन दिन से बादलों की वजह से सूरज की लुकाछिपी जारी है और मौसम के मिजाज़ में तब्दीली आ गई है. मौसम ठंडा होने लगा है. लोगों ने सुबह-शाम स्वेटर और जैकेट पहनना शुरू कर दिया है. आज शनिवार को शुरू हुई बारिश से मौसम के और ठंडे होने की संभावना बढ़ गई है.

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहने की सम्भावना जताई है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर उत्तर प्रदेश में साफ़ नज़र आएगा. हवाओं में भी सर्दी का अहसास होगा. आसमान पर बादल छाये रहेंगे. आसमान में धुंध छाई रहने की भी आशंका जताई गई है.

यह भी पढ़ें : सपा और रालोद मिलकर लड़ेंगे चुनाव, बहुत जल्द लग जायेगी गठबंधन पर मोहर

यह भी पढ़ें : 104 वीं जयन्ती पर याद की गईं इन्दिरा गांधी

यह भी पढ़ें : आनंद मोहन ने बिहार सरकार से कहा, रोज़-रोज़ के टार्चर से बेहतर गोली मरवा दीजिये

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बगैर गलती माफी कौन मांगता है प्रधानमन्त्री जी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com