लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मौसम ने करवट बदल ली है। जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में लोगों को हाड़ कपां देने वाली ठंड का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिन में उत्तर तथा मध्य भारत में कड़ाके की ठंड देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग ने कहा कि ज्यादतर इलाकों में गलन भरी सर्दी का प्रकोप जारी रहने का अनुमान है। गणतंत्र दिवस के मौके पर भी ठंड और कोहरा गिरने का सिलसिला जारी रह सकता है।
बताया जा रहा है कि लखनऊ,बरेली,मेरठ,आगरा,वाराणसी और कानपुर मंडल में तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गयी वहीं गोरखपुर मंडल में तापमान में मामूली सुधार हुआ। शेष स्थानो पर तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ।
ये भी पढ़े: लालू की बेटी ने आखिर क्यों लिखा है राष्ट्रपति को ‘आजादी पत्र’
ये भी पढ़े: हिमालियन गिद्धों का नया आशियाना बनी चंबल घाटी
मौसम विभाग की माने तो अगले 4 से 5 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में कुछ पॉकेट्स में शीत लहर की गंभीर स्थिति की संभावना जताई जा रही है।
शीतलहर (Cold Wave) बढ़ने के साथ ही सर्दी और भी बढ़ जाएगी। इस दौरान उत्तर प्रदेश, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में अलग-अलग पॉकेट में भी शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी।
बात अगर दिल्ली की जाये तो यहां पर ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है। दिल्ली में धुंध की घनी चादर देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पूर्वी हवा चलने और बादल छाए रहने के चलते तापमान बढ़कर 8.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है।
ये भी पढ़े: बड़ी खबर : अब इस मशहूर एक्ट्रेस ने लगाया मौत को गले
ये भी पढ़े: कल वृक्षारोपण के साथ रखी जाएगी धन्नीपुर मस्जिद की नींव
(i) Cold Day to Severe Cold Day conditions very likely in isolated/some pockets over Punjab, Haryana, Chandigarh & Delhi, Uttar Pradesh during next 3 days and Cold Day conditions in isolated pockets over Bihar during next 2 days.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 25, 2021
पूर्वी हवा बर्फ से ढंके पश्चिमी हिमालय से आ रहीं उत्तर-पश्चिमी पवनों की भांति ठंडी नहीं होतीं जबकि बादल छाए रहने की वजह से तापमान में वृद्धि होती है।
ये भी पढ़े: किसान आंदोलन : क्या सच में UP सरकार ने दिया है पेट्रोल पम्पों को ये आदेश
ये भी पढ़े: बीमार लालू ने HC से लगाई गुहार, जमानत पर जल्द हो सुनवाई
तेलंगाना में अगले दो दिन के दौरान अलग-अलग स्थानों पर धुंध छाई रहने का अनुमान है। इस बीच मौसम विभाग की माने तो तेलंगाना , तटीय आंध्र प्रदेश और यानम तथा रायलसीमा में अगले पांच दिन तक मौसम शुष्क रह सकता है।
पिछले 24 घंटो के दौरान इन क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहा। तेलंगाना में सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस आदिलाबाद में 15.2 और हैदराबाद में 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रायलसीमा में अनंतपुरम में सबसे कम न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस रहा।