जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में तपती दोपहरी और गर्मी के बीच एक बार फिर मौसम करवट बदलने जा रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज आंधी और बारिश हो सकती है. अगले तीन दिनों तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहने की संभवना जताई गई है.
यूपी में पिछले कुछ दिनों में तेजी से पारा बढ़ा है. जिसकी वजह से लोगों को अप्रैल के महीने में ही मई-जून जैसी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था, इस बीच गुरुवार से मौसम में बदलाव देखने को मिला. पिछले 24 घटों में पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं धूल भरी आंधी के साथ मेघ गर्जन और हल्की बारिश की बौछार देखने को मिली.
यूपी में मौसम का बदला मिज़ाज
मौसम विभाग के मुताबिक इस वीकेंड मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की उम्मीद है. आज शुक्रवार को पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है हालांकि इस बीच पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क ही रहेगा. आज पश्चिमी यूपी अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है. यूपी में 13 और 14 अप्रैल को भी पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों और और पूर्वी यूपी के एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान प जबकि कई जगहों पर ओले भी गिरने की चेतावनी जारी की गई है.
ये भी पढ़ें-भोजपुरी गायक पवन सिंह ने क्यों दी BJP को टेंशन?
इन जिलो में बारिश और ओले की चेतावनी
यूपी में आज मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, झांसी, महोबा, ललितपुर में एक या दो स्थानों पर बारिश और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है. जबकि रविवार को बागपत, मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, आगरा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन और झांसी में तेज हवाओं और बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं.