जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में एक बार फिर मौसम पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है। दरअसल दो से तीन दिन तक मौसम अच्छा रहने के बाद एक बार फिर मौसम ने एकाएक अपना मिजाज बदल गया।
शाम होते-होते आसामान में काले बादल ने गर्मी से थोड़ी राहत दिलायी है। इतना ही नहीं तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। इसके बाद पारा भी लुढक़ गया। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
वहीं नोएडा में यही हालात रहे। नोएडा में पहले तेज आंधी चली और फिर बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग की माने तो दिल्ली के बुद्ध-जयंती पार्क, राष्ट्रपति भवन, राजीव चौक, द्वारका, दिल्ली कैंट, इंडिया गेट, अक्षरधाम, पालम, सफदरजंग, लोधी रोड, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट, वसंत विधा और वसंत कुंज व इनसे सटे इलाकों में मौसम पूरी तरह से बदला हुआ और बिजली कडक़ रही और हल्की बारिश से मौसम काफी ठंडा हो गया है।
इसके अलावा दिल्ली के बवाना, अलीपुर, बुराड़ी, रोहिणी, बादली, मॉडल टाउन, करावल नगर, अजादपुर, पीतमपुरा, दिल्ली यूनिवर्सिटी, सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, मुंडका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, कश्मीरी गेट, लाजपत नगर, छतरपुर और नोएडा व गाजियाबाद, सोनीपत, रोहतक में अगले कुछ घंटों में बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है और मौसम विभाग ने भी एलर्ट कर दिया है।
मौसम विभाग की माने तो मंगलवार को आसमान में बादल छाए होने की बात कही जा रही है। इसके आलावा बूंदाबांदी की संभावना जताई है। वहीं हल्की बारिश से दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में भी सुधार देखा जा सकता है।
इतना ही नहीं इस महीने का अब तक का सबसे कम तापमान है। बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव और ट्रैफिक पर असर देखने को मिलेगा। हालांकि आज कल मौसम काफी बदला हुआ नजर आ रहा है। कभी मौसम दिन में गर्म होता है तो रात में अचानक से ठंडा हो जाता है।