Wednesday - 30 October 2024 - 9:43 PM

फिर से मास्क पहनना अनिवार्य, 4 जिलों में अलर्ट, 2 मरीजों की मौत

जुबिली न्यूज डेस्क

निपाह वायरस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. उत्तरी केरल के कोझिकोड जिले में ‘निपाह’ वायरस के संक्रमण से दो मरीजों की मौत हो गई है. और दो अन्य संक्रमित पाए गए है। जिसके बाद  7 ग्राम पंचायतों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इतना ही नहीं कंटेनमेंट जोन वाले इलाके और अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं  3 और जिले कन्नूर, वायनाड और मलप्पुरम में अलर्ट जारी किया गया है।

कि इससे पहले पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) का दल निपाह वायरस की जांच करने और चमगादड़ों का सर्वेक्षण करने के लिये कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में एक चलित प्रयोगशाला को स्थापित करने के लिये आज केरल पहुंचेगा। राज्य सरकार ने बुधवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। सरकार द्वारा यह कदम कोझिकोड जिले में चार लोगों में निपाह संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उठाया गया है।

लोगों से एहतियात बरतने का आग्रह 

केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस की वजह से दो लोगों की मौत हुई, जबकि दो अन्य संक्रमित हैं। जिले के सात ग्राम पंचायतों अतांचेरी, मारुथोंकारा, तिरुवल्लुर, कुट्टियाडी, कयाक्कोडी, विल्यापल्ली और कविलुम्परा को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है। जिले में निपाह वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने लोगों से नहीं घबराने और एहतियात बरतने का आग्रह किया था।

ये भी पढ़ें-आजम खान के ठिकानों पर छापेमारी, अखिलेश यादव ने कहा…

वायरस से संक्रमित 2 मरीजों की मौत

उन्होंने कहा था, ‘‘सभी को स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के निर्देशों पर सख्ती से अमल करना चाहिए और प्रतिबंधों के पालन में पूरा सहयोग करना चाहिए।” जिले में वायरस से संक्रमित मरीजों में नौ वर्ष का लड़का भी शामिल है। वायरस से संक्रमित जिस पहले व्यक्ति की 30 अगस्त को मौत हुई थी, शुरू में उसकी मृत्यु का कारण लिवर सिरोसिस माना गया था, लेकिन अब उसके नौ वर्षीय बेटे और 24 वर्षीय रिश्तेदार में मंगलवार को हुई जांच में निपाह वायरस के संक्रमण की पष्टि हुई है। व्यक्ति का बेटा पहले से ही आईसीयू में है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com