स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में लगातार मंथन चल रहा है। कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी को संसदीय दल का नेता भी चुन लिया गया है। उधर राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि बीजेपी से उनके 52 सांसद लडऩे को तैयार है। दूसरी ओर कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि लोकसभा नेता विपक्ष का दावा नहीं करेगी। कांग्रेस के अनुसार उसके सांसदों की संख्या कम है। ऐसे में वह नेता विपक्ष का दाव नहीं करने जा रही है।
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पर्याप्त संख्या नहीं होने के कारण सरकार की तरफ से हम ऐसी कोई मांग नहीं करेंगे, हालांकि उन्होंने कहा कि यह अब सरकार को तय करना है कि मुख्य विपक्षी पार्टी के तौर पर दर्जा देना चाहते हैं या नहीं।
Randeep Singh Surjewala on Leader of Opposition: We will not stake a claim to the Leader of Opposition till we have the strength of 54 & since we don't have we're not going to stake a claim. https://t.co/Yjthql3coc
— ANI (@ANI) June 1, 2019