जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को कोरोना महामारी को लेकर मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने सरकार से टीकाकारण तेज करने के लिए भी कहा।
राहुल के आरोपों का जवाब देने के लिए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर आगे आए। शुक्रवार को जावड़ेकर ने कहा कि हमारे पास दिसंबर तक 216 करोड़ कोरोना की वैक्सीन होंगी और हम दिसंबर, 2021 तक देश भर के लोगों का टीकाकरण कर देंगे।
केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा, “भारत ने अब तक 20 करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाई हैं और हम तेजी से टीकाकरण करने वाले देशों में दूसरे नंबर पर हैं। राहुल जी, अगर आप टीकाकरण की चिंता करते हैं तो कांग्रेस शासित राज्यों में ध्यान दें।”
यह भी पढ़ें : कोरोना के नए मामलों में राहत लेकिन मौतों का आंकड़ा चिंताजनक
यह भी पढ़ें : भारत की लगा झटका, मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण पर डोमिनिका कोर्ट ने लगाई रोक
जावेड़कर ने कहा कि भारत ने कोरोना की दो वैक्सीन तैयार कीं है। भारत बायोटेक की कोवैक्सीन पर हमारे देश में शोध हुआ और तब कांग्रेस के लोग इस वैक्सीन के खिलाफ प्रचार कर रहे थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोवैक्सीन की ही डोज ली।
प्रधानमंत्री देश की जनता के साथ मिलकर कोविड का सामना कर रहे हैं ऐसे समय में राहुल गांधी सरकार द्वारा किये गए प्रयासों के लिए, नौटंकी शब्द का उपयोग करते हैं, ये देश और देश की जनता का अपमान है। ऐसे शब्दों का इस्तेमाल हम नहीं करेंगे क्योंकि उनकी नौटंकी जनता ने कब की बंद कर दी है। pic.twitter.com/KPpbxS7qwG
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) May 28, 2021
‘कांग्रेस ने बनाया टूलकिट’
केंद्रीय मंत्री यहीं नहीं रूके। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी के बयान से साफ हो गया है कि टूलकिट कांग्रेस के ही द्वारा बनाया गया है, क्योंकि जिस तरह का भ्रम और डर उन्होंने फैलाने की कोशिश की, वह उसी रणनीति का हिस्सा है।
मालूम हो कि भाजपा ने कहा था कि कांग्रेस ने एक ‘टूलकिट’ जारी किया है और इसमें कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे कोरोना के नए वैरिएंट को ‘मोदी स्ट्रेन’ या ‘इंडिया स्ट्रेन’ कह कर प्रचारित करें, जबकि कांग्रेस ने इसे फर्जी बताया था।
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कोरोना की तीसरी, चौथी, पांचवी लहर की बात करने से अच्छा हमें यह समझना चाहिए कि भारत सरकार टीकाकरण के काम में जुटी है।
यह भी पढ़ें : इन ऐतिहासिक फैसलों से पर्यावरण प्रेमियों के दिल खिले
यह भी पढ़ें : कंधा देना तो छोड़िये लोग तो चिता के फूल चुनने भी नहीं आये
‘मौतों का सरकारी आंकड़ा झूठा’
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को पत्रकारों के साथ वर्चुअल मोड में बातचीत के दौरान कहा, “भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब तक कोरोना महामारी को नहीं समझ पाए हैं। यह कोई सामान्य बीमारी नहीं है, यह वायरस लगातार बदल रहा है। आप इसे जितना वक़्त देंगे, यह उतना ही खतरनाक होता जाएगा।”
कांग्रेस सांसद ने कहा कि हमारे यहां मौतों का जो सरकारी आंकड़ा है, वह झूठा है और सरकार इस झूठ को फैला रही है। उन्होंने कहा कि यह झूठ फैलाने का समय नहीं है। यह हिंदुस्तान के भविष्य का मामला है और हमें लोगों की जान बचानी है।