न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। महिन्द्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिन्द्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा ’75 साल से भारत महात्माओं की भूमि रही है। जब दुनिया ने अपनी नैतिकता खो दी थी, हमें गरीबी में धकेल दिया गया। लेकिन हम तब भी अमीर थे क्योंकि हमारे पास बापू थे।’
For 75 yrs,India’s been the land of the Mahatma;a beacon when the world lost its morality.We used to be pitied for being poor but we were always rich since Bapu inspired billions globally.Some things must remain sacred.Or we become the Taliban,destroying statues that sustain us
— anand mahindra (@anandmahindra) May 17, 2019
आनंद महिन्द्रा ने भोपाल से भाजपा की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर शुक्रवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बापू ने दुनियाभर में अरबों लोगों को प्रभावित किया। कुछ चीजों को हमेशा पवित्र रहना चाहिए। अन्यथा हम, हमें प्रेरित करने वाली या शक्ति देनी वाली मूर्तियों को तबाह करते हुए तालिबान बन जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया। इसके बाद देशभर में राजनीति गर्मा गई। कुछ घंटे बाद ही साध्वी ने अपना बयान वापस लेते हुए माफी मांग ली। लेकिन अभी भी साध्वी की तरफ से गोडसे को देशभक्त बताए जाने पर बयानबाजी कम नहीं हो रही है।