जुबिली स्पेशल डेस्क
13 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच एक बड़ा मुकाबला खेला गया था। ये मुकाबला था वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स। इस खिताबी मुकाबले में भारत की टक्कर पाकिस्तान से थी।
इस खिताबी टक्कर में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। खिताबी जीत के बाद भारतीय टीम के खिलाडिय़ों ने खुलकर जश्न मनाया था।
जीत के बाद युवराज सिंह, सुरेश रैना और हरभजन ने मिलकर तौबा-तौबा सॉन्ग पर अजीबोगरीब डांस किया। सोशल मीडिया पर ये डांस काफी तेजी से वायरल भी हुआ था लेकिन तौबा-तौबा सॉन्ग पर अजीबोगरीब डांस को लेकर उनके खिलाफ कुछ एथलीट्स ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और जमकर उसका विरोध किया था।
पैरा-तैराक शम्स आलम अर्जुन अवॉर्डी मानसी जोशी ने इसकी कड़ी आलोचना की थी। ऐसे में अब हरभजन सिंह ने अपनी गलती को मानते हुए सोशल मीडिया पर इसके लिए सरेआम मांफी मांग ली है। हरभजन सिंह ने माफी मांगकर इस मामले को खत्म करने की कोशिश की है।
हरभजन ने अपने माफीनामें में समझाया कि उनका उद्देश्य किसी को दुख पहुंचाने का नहीं था। अब सवाल है आखिर उनके डांस ऐसा क्या था जिसकी वजह से बवाल मचा हुआ है। दरअसल युवराज, रैना और हरभजन ने पापुलर एक्टर विक्की कौशल के ट्रेंडिंग सॉन्ग ‘तौबा तौबा’ पर हुक स्टेप को करने की कोशिश की।
तीनों ने इस गाने पर जमकर डांस किया था लेकिन इस दौरान दिग्गजों ने गाने की धुन पर लंगड़ाते वीडियो बनाई और इसे पोस्ट किया। हालांकि ये खिलाड़ी ये बताना चाहते थे कि एक महीने में टूर्नामेंट में उनकी उनके शरीर पर शारीरिक रूप से बड़ा असर पड़ा है।
भज्जी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मैं बस अपने उन लोगों को स्पष्ट करना चाहता हूं जो इंग्लैंड में चैंपियनशिप जीतने के बाद सोशल मीडिया पर हमारे हाल ही के तौबा-तौबा वीडियो के बारे में शिकायत कर रहे हैं। हम किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुँचाना चाहते थे. हम हर व्यक्ति और समुदाय का सम्मान करते हैं। और यह वीडियो सिर्फ 15 दिनों तक लगातार क्रिकेट खेलने के बाद हमारे शरीर को दिखाने के लिए था। शरीर में दर्द.. हम किसी का अपमान या अपमान करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। फिर भी अगर लोगों को लगता है कि हमने कुछ गलत किया है तो मैं अपनी तरफ से बस इतना ही कह सकता हूं। सभी से माफी चाहता हूं.. कृपया इसे यहीं रोकें और आगे बढ़ें. खुश और स्वस्थ रहें. सभी को प्यार। ‘
हरभजन और रैना ने पोस्ट में लिखा था, ’15 दिनों में शरीर की तौबा तौबा हो गई लीजेंड क्रिकेट.. शरीर के हर हिस्से में दर्द हो रहा है। हमारे भाइयों विक्की कौशल और करण औजला को सीधी टक्कर, हमारे तौबा तौबा डांस का वर्जन। क्या गाना है। ‘ इसके बाद देश के कई एथलीटों ने इसका खुलकर विरोध किया था।
Winning celebrations from Yuvraj Singh, Harbhajan and Raina. 🤣🔥 pic.twitter.com/mgrcnd8GpH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 14, 2024