Friday - 1 November 2024 - 3:57 PM

T20 WC : भारत सेमीफाइनल के करीब, जिम्बाब्वे से भी हार गया PAK, बाबर की टीम का बंधेगा बोरिया बिस्तर !

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। टी-20 विश्व कप का रोमांच लगाातर बढ़ रहा है। जहां एक ओर भारतीय टीम ने गुरुवार को नीदरलैंड को हरकार सेमीफाइनल के औैर करीब पहुंच गया है जबकि पाकिस्तान के इतने बुरे दिन आ गए है कि उसे जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम से भी हार का सामना करना पड़ा है।

पाकिस्तान की टीम एक रन से हारी ही नहीं बल्कि विश्व कप से उसका बोरिया बिस्तर बंधता हुआ नजर आ रहा है। सिडनी में आज भारत ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के अर्द्धशतकों के बाद गेंदबाजों के सहारे नीदरलैंड को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के एकतरफा मुकाबले में गुरुवार को 56 रन से पराजित कर सेमीफाइनल के बेहद करीब पहुंच गया हैै।

वहीं दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट में अपनी जोरदार वापसी की है लेकिन दिन के आखिरी मैच में तब बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम ने पाकिस्तान को एक बेहद रोमांचक मैच में एक रन से हरा दिया है। इस हार से पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है।

जिम्बाब्वे ने सिकंदर रज़ा (25/3) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान को टी20 विश्व कप 2022 में गुरुवार को एक रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया।

इस जीत के साथ ग्रुप-2 का रोमांच इसलिए बढ़ गया है क्योंकि अब जिम्बाब्वे की टीम अब होड़ में बनी हुई है। जिम्बाब्वे ने सुपर-12 के रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाये, जबकि पाकिस्तान इसके जवाब में आठ विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बना सकी।

स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने पावरप्ले में ही बाबर आजम तथा मोहम्मद रिजवान के विकेट गंवा दिए थे।

इसके बाद पाकिस्तान टीम संघर्ष करती नज़र आई। इसके बाद आठवें ओवर तक टीम को 36 के स्कोर पर तीसरा झटका भी लग गया था। इस साझेदारी से पाकिस्तान की मैच में वापसी हो गई थी, लेकिन सिकंदर रजा ने लगातार दो ओवरों में शादाब और मसूद को आउट करके मैच में रोमांच पैदा कर दिया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com