लखनऊ डेस्क। चुनाव आयोग ने आम चुनाव का शंखनाद कर दिया है। आयोग ने लोकसभा की कुल 543 सीटों पर 7 चरणों में चुनाव का ऐलान किया है।
देश में चुनाव का मौहाल पूरी तरह गरमाया हुआ है, ऐसे में वोट और वोटर की अहमियत बढ़ गई है।
जबकि कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिनके वोटर ID कार्ड में कोई गड़बड़ी होगी या फिर अभी उनका वोटर ID कार्ड नहीं बना होगा तो उन्हें परेशान होने की जरुरत नहीं है। ऐसे लोग बड़ी आसानी से ऑनलाइन घर बैठे अपना वोटर ID कार्ड बनवा सकते हैं।
सरकार ने लोगों को ऐसी कई सुविधाएं दे रही है जिनसे वह अपना वोटर आईडी कार्ड खुद बनवा सकते है। इस बार रंगीन और प्लास्टिक के मतदाता पहचान पत्र बनाए जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने लोगों की सहूलियत को देखते हुए घर बैठ रंगीन मतदाता पहचान पत्र बनाने की सुविधा शुरू की है।
ऐसे बनाए घर बैठे वोटर आईडी
चुनाव आयोग की इस नई पहल के बाद अब आप चुनाव आयोग की वेबसाइट http://www.nvsp.in पर जाकर आसानी से अपना रंगीन पहचान पत्र बनवा सकते हैं। यहां आप कंप्यूटर की मदद से नया आईडी कार्ड बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
चुनाव आयोग इस वेबसाइट पर नए मतदाता अपने नए वोटर कार्ड के लिए आसानी से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं साथ ही आपके पुराने वोटर कार्ड में कुछ गलती है तो उसमें भी सुधार करवा सकते हैं। आपने नए वोटर कार्ड के लिए जो आवेदन किया है, उसकी स्थिति क्या है, उसके बारे में भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
नया कार्ड जारी करने के ऑप्शन पर क्लिक करने पर चुनाव आयोग के फॉर्म 6 का प्रारूप आपके सामने खुल जाएगा। इस इस पेज पर आपको हर कॉलम में बड़ी सावधानी से जानकारियों को भरना है। खास बात ये है कि इस वेबपेज पर जाकर आप किसी भी राज्य के किसी भी शहर का वोटर कार्ड बनवा सकते हैं।