न्यूज डेस्क
देश में पेयजल की समस्या बढ़ती जा रही है। बीते मई माह में देश के कई राज्यों में पानी को लेकर किस तरह अफरातफरी मची थी। आंकड़ों के माने तो आने वाले समय में यह समस्या और बढ़ेगी। फिलहाल साफ और सुरक्षित पीने के पानी की मांग के लिए सरकार में बैठे लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए हैदराबाद के अलकापुर टाउनशिप के बच्चों ने पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत की।
बच्चों ने इस पोस्टकार्ड अभियान में मुख्यमंत्री, जल बोर्ड के निदेशक और गवर्नर को पत्र लिखा और कहा कि पानी उन लोगों की बुनियादी अधिकार हैं, और सरकार उनको यह अधिकार मुहैया कराए।
बच्चों ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को पत्र लिखकर अपने क्षेत्र में पानी की आपूर्ति की मांग की और लिखा कि हमें पानी की जरूरत है, हम पांच साल से इसका इंतजार कर रहे हैं।
अपने पत्र में बच्चों ने लिखा है कि ‘प्रिय केटीआर चाचा, हमें पानी की जरूरत है। हम पिछले पांच सालों से पानी का इंतजार कर रहे है। कृप्या हमें पानी मुहैया कराइए और हमारी कॉलोनी को बचाइए।’
Hyderabad: Children from Alakaapoor Township have written to Telangana CM K. Chandrashekar Rao demanding supply of water to their area, state, "We need water, we are waiting for 5 years." pic.twitter.com/y5paS7251c
— ANI (@ANI) October 29, 2019
13 साल के सिरीकर बालागोनी ने अपना दुख जाहिर करते हुए कहा कि हमें सालों से पानी का इंतजार कर रहे हैं। इन पोस्टकार्डों के माध्यम से हम अपने नेताओं से आग्रह करते हैं कि वे इस समस्या का पूर्ण रूप से निवारण करें।
सिरीकर बालागोनी के पिता ने बताया कि यहां पानी की समस्या केवल कुछ लोगों को नहीं है बल्कि चार हजार लोग इस समस्या से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि हमारे फ्लैट सरकार के नियमों के आधार पर बनाए गए। हम सामान्य नागरिक की तरह अपना कर देते हैं, इसके बावजूद हमारे साथ इस प्रकार का भेदभाव क्यों किया जा रहा है?
वहीं, इस मामले को लेकर जल बोर्ड के सूत्रों ने कहा कि परियोजना के लिए फाइल सरकार द्वारा अनुमोदित नहीं की गई थी, इसलिए कोई काम नहीं किया जा सकता था।
यह भी पढ़ें : ऐसा क्या कहा भाजपा नेता ने कि हो गई शिकायत
यह भी पढ़ें :चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप को मिला एक और तमगा
यह भी पढ़ें :महाराष्ट्र में ऐसे तो फिर नहीं बनेगी बात