Sunday - 27 October 2024 - 3:35 PM

जल सहेलियों ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र

  • पंचशील सिद्धांत पर पंचायत को चुनाव लड़ रही है जल सहेलियां
  • बडाॅगांव एवं बबीना के 16 ग्राम पंचायतों मेें चुनाव लड़ रही है जल सहेलियां
  • जल सहेलियों ने बताया कि पंचायत चुनाव में पैसे और शराब का हो रहा है, बेतहासा इस्तेमाल

झांसी। जल सहेलिया हमेशा से ही अपने गांव की पानी की समस्या के समाधान के लिए काम करती रही है, अब वह पंचायत चुनाव मेें चुनकर गांव की अन्य समस्याओं पर भी काम करना चाहती है।

इसके लिए 16 जल सहेलियों के द्वारा ग्राम प्रधान एवं बीडीसी पद हेतु नामाकंन किया है यह बात जल जन जोडो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक डाॅ. संजय सिंह ने प्रेस को सम्बाधित करते हुए कही।

प्रेस काॅन्फ्रेस में उपस्थित खजुराहा बुजुर्ग गांव से चुनाव लड रही वती ने कहा कि ने पांच प्रमुख विषयों को लेकर पंचायत घोषणा पत्र तैयार किया है, जिसके अनुसार अपने गांव को जल संकट मुक्त बनाना, प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण एवं उपयोग, महिला हिंसा की रोकथाम एवं गांव की प्रत्येक बच्ची को गुणवत्तापरक शिक्षा दिलाना, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता स्थापित कराना जैसे प्रमुख घोषणाओं के साथ वह गांव में वोट मांग रही है।

इन मांगों को उन्होंने पंचशील सिद्धांत का नाम दिया है साथ ही पंचायत चुनाव लड रही जल सहेलियों ने अपने गांव में वोट खरीदने और शराब बांटने के विरूद्ध अपना चुनावी अभियान शुरू किया है।

अभियान की राज्य संयोजक शिवानी ने कहा पृत्तसत्तात्मक समाज होने से महिला प्रधान केवल नाम की प्रधान होती है, सभी काम प्रधानपति के द्वारा किये जाते है ऐसे में स्वयं जल सहेलियों के द्वारा प्रधानपति मुक्त पंचायत बनाने हेतु पंचायत चुनाव लडा जा रहा है।

पंचायत चुनाव में इन गांव की प्रत्याशी है जल सहेलियां

प्रधान पद हेतुु:- वती खंगार खजुराहा बुजुर्ग, रानू यादव महेशगढ, बजरंगगढ, बडौरा, राजकुमारी, सतगुरू कोटि, गीता मानपुर, राजकुमारी बदनपुर, शारदा देवी गनेशगढ, सावित्री बाजना, कांति देवी हरपुरा, राजेश्वरी डिमरौनी, जयदेवी मढमऊ
बीडीसी पद हेतु:- मीरा देवी, सिमरावारी, मीना सिमरावारी, ज्योति बमेर, ममता इमलिया, मंजू रजक खैरा, मीरा खजुराहों बुजुर्ग ।

ये भी पढ़े : म्यांमार के सांसद भी भागकर आए भारत

ये भी पढ़े :  प्रशांत किशोर के वायरल ऑडियो चैट में क्या है?

ये भी पढ़े :नॉर्वे के PM पर क्यों लगा 1.75 लाख रुपये का जुर्माना

ये भी पढ़े : वैक्सीन की किल्लत के बीच कैसे पूरा होगा ‘उत्सव’

जल सहेलियों ने बताया कि उनके गांव में दंबग अभी से ही अपने लठेतों के दम पर चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे है साथ ही वोटों की खरीद फरोख्त की पूरी कोशिश की जा रही है, चुनाव जीतने हेतु महिलाऐं पूरा सहयोग दे रही है, वही पुरूष वोट के बदले शराब मांग रहे है। इसी तरह से ललितपुर, हमीरपुर, जालौन में भी दो दर्जन से अधिक जल सहेलियां पंचायत चुनाव के मैदान मेें है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com