Saturday - 26 October 2024 - 8:02 PM

सुपरस्टार रजनीकांत के बंगले में घुसा पानी, चेन्नई में आईएमडी ने दी चेतावनी

जुबिली न्यूज डेस्क

चेन्नई में भारी बारिश हो रही है। सड़कों पर पानी भर गया है, जो लोगों के घरों में भी जा रहा है। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत को भी ऐसी समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। उनके आलीशान घर में बारिश का पानी घुस गया है। पूरा इलाका भी जलमग्न हो गया है।

रजनीकांत का घर, चेन्नई के पॉश एरिया में है। इस एरिया में कई जानी-मानी हस्तियां, बिजनेसमैन और वकील रहते हैं। रिपोर्ट्स बता रही हैं कि नगर निगम के अधिकारियों ने पानी को बाहर निकालने के लिए तुरंत आपातकालीन उपाय शुरू कर दिए हैं।

चेन्नई बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूरे तमिलनाडु में “अत्यधिक भारी वर्षा” की चेतावनी जारी की है, जिससे चेन्नई और आसपास के जिले प्रभावित होंगे। खराब मौसम के कारण कई ट्रेन, उड़ान और बस सेवाएं रद्द कर दी गई हैं या उनका मार्ग बदल दिया गया है। तमिलनाडु सरकार ने इसे सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है और आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट पर हैं।

पानी निकालने के लिए तुरंत कार्रवाई

रजनीकांत के कर्मचारी भी ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि पानी निकालने को लेकर तुरंत कार्रवाई की जाए। इस एरिया में तमाम लोगों के घरों में भी पानी भर गया है।

ये भी पढ़ें-शाहरुख खान के आइकॉनिक शो ‘फौजी’ का सीक्वल अनाउंस, जानें कौन है स्टार कास्ट

आईएमडी की चेतावनी

आईएमडी ने 16 अक्टूबर को तिरुवल्लुर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और चेन्नई सहित तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। यह बंगाल की खाड़ी के ऊपर ऊपरी हवा के चक्रवाती परिसंचरण के कारण है। शहर के विभिन्न हिस्सों में भारी बाढ़ के कारण रेलवे सेवाएं बाधित हो गई हैं, जिनमें चेन्नई-सेंट्रल-मैसूर-कावेरी एक्सप्रेस भी रद्द कर दी गई है। घरेलू उड़ानों को भी रद्दीकरण का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि कई यात्रियों ने यात्रा नहीं करने का विकल्प चुना है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com