जुबिली स्पेशल डेस्क
इन दिनों आम जनतों एलपीजी सिलेंडर के लगातार बढ़ रहे दामों को लेकर परेशान हैं। इस मुद्दे पर सरकार चौतरफा घिरी हुई है। विपक्ष जमकर सरकार के इस फैसले का विरोध कर रह है।
देश में महंगाई की मार से आम आदमी बेहाल है। आम-आदमी सबसे ज्यादा परेशान पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से है। पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना चुकी जबकि गैस के दामों में बढ़ोत्तरी लगातार देखने को मिल रही है।
इसके अलावा खाद्य तेलों की कीमत भी दोगुनी हो गई है। इसके अलावा दूध, एलपीजी सिलेंडर, दालों की बढ़ी क़ीमतों ने भी आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है हालांकि अब महंगाई को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है।अब टमाटर के दामों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है।
कई शहरों में टमाटर के दाम 100 रुपये प्रति किलो के दाम को पार कर गए हैं। दाम बढऩे से लोगों की रसोई का बजट बिगड़ गया है। आलम तो ये हैं कि शहरों में टमाटर 80 रुपये प्रति किलो से 120 रुपये प्रति किलो के बीच बेचा जा रहा है। पिछले दो-तीन दिनों में टमाटर के रेट अचानक बढ़ गए हैं।
यह अचानक भारी बारिश की वजह से हुआ है। बारिश से टमाटर की फसल को नुकसान हुआ है।देशभर में टमाटर समेत अन्य सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है।
लगातार बढ़ती महंगाई ने आम लोगों को अच्छी खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस बीच बीजेपी पर विपक्षी दलों ने जमकर हमला बोला है। वहीं उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने टमाटर की कीमत को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है।
https://twitter.com/sanjayjourno/status/1682792283698081794?s=20
प्रतिभा शुक्ला ने कहा, “पहली बात तो हम ये कहेंगे कि टमाटर गमले में उगा लीजिए. बहुत सारी चीजें महंगी है तो खाना छोड़ दीजिए अपने आप सस्ती हो जाएगी। हमारे यहां एक पोषण वाटिका बनाई गई है, पूरे गांव की महिलाएं अपने गांव में जहां कुड़े इक्कट्ठा करते हैं वहां कुड़ा इक्कट्ठा नहीं करके पोषण वाटिका का रूप दिया है। वहां सब्जियां उगाई हैं। वहां छोटी से वाटिका बनाई है, जहां सब्जी लेने जा सकते हैं।”