जुबिली स्पेशल डेस्क
इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हो गई है। पहले मुकाबले में चेन्नई की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को करारी शिकस्त दी है।
इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो विराट कोहली से जुड़ा हुआ है। इस वजह से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
काफी समय से मैदान से बाहर रहने वाले विराट कोहली एक बार फिर मैदान पर वापसी करते हुए नजर आ रहे थे। इंग्लैंड सीरीज से बाहर रहने वाले विराट कोहली इस बार तारोताजा होकर मैदान पर लौटे है लेकिन आक्रामक तेवर कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
उनकी बल्लेबाजी हो या फील्डिंग विराट कोहली मैदान पर उनका तेवर देखते ही बनता है। चेन्नई के खिलाफ कल हुए मैच में इसी तरह का तेवर देखने को मिला है। उनके इस तेवर से विरोधी टीम भी खौफ में आ जाती है।
दरअसल, विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चेन्नई सुपर किंग्स (ष्टस््य) के बल्लेबाज रचिन रवींद्र को आउट होकर लौट रहे थे। इस दौरान विराट कोहली को देखा जा सकता है वो कुछ बोलने के साथ-साथ इशारा कर रहे है।
मामला सातवें ओवर का है। चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्पिनर कर्ण शर्मा ने रचिन रवींद्र को रजत पाटीदार के हाथों कैच आउट करा दिया। रचिन रवींद्र 15 गेंदों में 37 रन बनाकर बनाकर आरसीबी पर गहरा दबाव बना दिया था।
— Bangladesh vs Sri Lanka (@Hanji_CricDekho) March 22, 2024
उनके आउट होने के बाद आरसीबी ने राहत की सांस ली थी। वीडियो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने उन्हें सैंड-ऑफ दिया। विराट कोहली की ये हरकत कैमरे में कैद हो गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Kohli giving send off to young Rachin Ravindra who literally played better than him. What a shameful guy #rcb #csk #MSDhoni
#CSKvRCB #Kohli #viratkohli pic.twitter.com/xPugFm2klE— om rajpurohit (@Omrajguruu) March 22, 2024