Tuesday - 5 November 2024 - 8:58 AM

विदेशी निवेशकों के आगे पाकिस्तान ने करवाया बैली डांस, अब उड़ रहा है मजाक

न्‍यूज डेस्‍क

पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। पाकिस्तान अपनी माली हालत सुधारने के लिए कई देशों के सामने हाथ फैला चुका है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मदद के लिए चीन, अमेरिका, यूएएई के पास जा रहे हैं। पाकिस्तान की सरकार अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए वर्ल्ड बैंक और IMF के सामने भी हाथ फैला चुकी है, जिसके बाद IMF ने अगले तीन सालों में पाकिस्तान को 6 बिलियन डॉलर कर्ज देने की घोषणा की है।

लेकिन पैसों के लिए अलग-अलग देशों के सामने हाथ फैला रहे पाकिस्तान को एक बार फिर अपनी एक हरकत के कारण दुनिया के सामने जिल्लत झेलनी पड़ रही है। आर्थिक तंगी झेल रहा पाकिस्तान विदेशी निवेश लाने की हर जुगत लगा रहा है।

विदेशी कारोबारियों को आकर्षित करने की कोशिश में लगा पाकिस्तान अब ओछी हरकत करने लगा है। इसकी बानगी पूर्व सोवियत संघ का हिस्सा रहे अजरबैजान देश में देखने को मिली। बताया जाता है कि विदेशी निवेशकों को लुभाने के लिए पाकिस्तान ने अपने कार्यक्रम में बैली डांस का प्रोग्राम रखा था।

पाकिस्तान के सरहद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री पेशावर ने जरबैजान की राजधानी बाकू में निवेश कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था। इस प्रोग्राम का मकसद पाकिस्तान के खैबर पख्तूनखवा में विदेशी निवेश को बढ़ाना था।

बैली डांसर्स का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में दो बैली डांसर स्टेज पर डांस करती नजर आ रही है। सोशल मीडिया में इस वीडियो के आने के बाद इमरान खान और उनकी सरकार की काफी आलोचना हो रही है। ट्विटर पर लोगों ने पूछा है कि क्या यही नया पाकिस्तान है।

पाकिस्तान चाहता है कि खैबर पख्तूनखवा में विदेशी निवेश को बढ़ावा मिले, जिससे उसकी आर्थिक स्थिति में सुधार आ सके। कार्यक्रम की शुरुआत में वहां मौजूद निवेशकों को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनखवा में मौजूद निवेश की संभावनाओं की जानकारी दी गई। इसके बाद जब रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत हुई तो वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया। कार्यक्रम के दौरान कई बैली डांसर्स स्टेज पर आईं और उन्होंने डांस शुरू कर दिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com