Monday - 28 October 2024 - 4:40 PM

VIDEO: पहले 3 बार पुकारा और फिर मंच से कर दी निलंबन की घोषणा

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

मध्यप्रदेश में रविवार को प्रशासनिक महकमे में उस समय खलबली मच गई जब बड़ौनी प्रवास पर पहुंचे गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने राजस्व संबंधी शिकायतों के मामले में मंच से ही तहसीलदार सुनील वर्मा के निलंबन की घोषणा कर डाली।

इस घोषणा के बाद जहां ग्रामीण ताली बजा रहे थे, वहीं प्रशासनिक महकमे में हड़कंप की स्थिति बनी हुई थी। जानकारी के अनुसार गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा बडौनी में पात्रता पर्ची वितरण कार्यक्रम में शामिल होने रविवार दोपहर वहां पहुंचे थे। इसी दौरान वहां तहसील संबंधी समस्याओं सहित अन्य मामलों को लेकर करीब आधा सैकड़ा से ज्यादा ग्रामीणों ने उन्हें आवेदन सौंपकर अवगत कराया था।

ये भी पढ़ें: PM मोदी के बयान पर राकेश टिकैत का ये रहा जवाब

जिसका मौके पर निराकरण करने के लिए उन्होंने मंच से माइक संभाला और तहसील के संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को बुलाया, बावजूद इसके काफी देर तक जब मंच के पास तहसीलदार सुनील वर्मा नहीं पहुंचे तो गृह मंत्री ने इस रवैए पर नाराजगी जताते हुए तहसीलदार सुनील वर्मा के निलंबन की घोषणा कर डाली।

ये भी पढ़ें: मानवेंद्र सिंह बने यूपी विधान परिषद के प्रो-टेम स्पीकर 

समझा जाता है कि प्रोटोकॉल का पालन ना करने के कारण तहसीलदार पर यह गाज गिरी है। वहीं गृहमंत्री की सख्ती को देखते हुए जिले के प्रशासनिक महकमे में सुस्ती दिखाने वाले अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं

गौरतलब है कि दतिया जिले के बडोनी में आज गरीबों को राशन पर्ची वितरण अभियान में लापरवाही बरतने पर तहसीलदार को निलंबित करने के निर्देश कलेक्टर को दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के अमल में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com