न्यूज डेस्क
असम समेत देश के कई हिस्सों में मानसून की बारिश ने अब बाढ़ का रूप अख्तियार कर लिया है। असम में बाढ़ की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है, जिसके बाद राज्य में सहायता के लिए सेना को बुलाया गया है।
ब्रहमपुत्र नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। राज्य में बाढ़ की वजह से छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि 21 जिलों के करीब 8.7 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। अधिकारी 11 जिलों में 68 राहत शिविर और वितरण केंद्र चला रहे हैं, जहां 7643 लोगों ने शरण ली हुई है।
मूसलाधार बारिश के कारण हजारों इमारतों को नुकसान हुआ है तो कई इमारतें धराशाही हो गई हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक स्कूल का वीडियो जारी किया है जो काफी भयानक और डराने वाला है।
#WATCH: Building of a Primary School in Tengaguri area of Morigaon district collapsed due to the increasing water in the Brahmaputra River flowing through the region, yesterday. #Assam pic.twitter.com/AYoEUydJup
— ANI (@ANI) July 13, 2019
वीडियो में देखा जा सकता है कि मौरीगांव जिले के टेंगागुरी स्थित एक स्कूल देखते-देखते चंद सेकेंड में ब्रह्मपुत्र नदी में समा गया। 26 सेकेंड के इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि स्कूल पानी के बहाव में कागज की तरह बह गया।
ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बारिश के चलते ब्रह्मपुत्र नदी के साथ ही दिक्खू, धनसिरी, जिया भराली, पुतिमारी और बेकी नदियां भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।
#WATCH Roads washed away as water from Brahmaputra river enters Nagaon area in Morigaon, in Assam. #AssamFloods pic.twitter.com/Mp26AI7MA6
— ANI (@ANI) July 14, 2019
क्षेत्रीय मौसम विभाग (आरएमडी) ने जो अलर्ट जारी किया है उसके अनुसार राज्य में बाढ़ की स्थिति काफ़ी भयावह हो सकती है. आरएमडी की रिपोर्ट का कहना है कि राज्य में अगले कुछ दिनों में काफ़ी भारी वर्षा की आशंका है।
कोकराझार, चिरांग, धुबरी, बंगाईगाँव, नलबारी, बारपेटा, उदलगुरी, कार्बी आंगलोंग, बिश्वनाथ, धेमाजी, चराईदेव, लखीमपुर, तिनसुकिया, दिमा हसाओ को रेड, ऑरेंज और येलो श्रेणी में रखा गया है।