Thursday - 31 October 2024 - 10:54 PM

देखें-वीडियो : योगी के शहर में खाकी को चुनौती

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ उत्तर प्रदेश में अपराधी लगातार खाकी को चुनौती दे रहे हैं। सरकार भले ही कानून व्यवस्था ठीक होने की बात करे लेकिन अपराधी लगातार कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। आलम तो यह है कि सूबे में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

बीते कुछ दिनों से यूपी में आपराधिक गतिविधियों में तेज हो गई है। पहले विकास दुबे गोली कांड और फिर कानपुर में लैब असिस्टेंट के अपरहरण के बाद हत्या से योगी सरकार पर सवाल उठ रहा है। ताजा मामला योगी के शहर गोरखपुर का है जहां पांचवी क्लास में पढऩे वाले छात्र बलराम को पहले अगवा किया गया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई है।

इस पूरी घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक गोरखपुर से पहले अगवा किया गया है और उसके बाद उसकी हत्या कर उसके शव को पिपराइच क्षेत्र के जंगल तिनकोनिया नंबर दो के केवड़टहिया नाले के पास फेंक दिया है।

यह भी पढ़ें : तो क्या यह खट्टर सरकार का राजनैतिक पैतरा है?

यह भी पढ़ें : तिहरे हत्याकांड के बाद अखिलेश ने उठाया योगी सरकार पर सवाल

इस घटना को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा है और ट्वीट करके कहा है कि गोरखपुर से अपहृत बच्चे की हत्या का समाचार बेहद दर्दनाक व दुखद है. शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना. लगातार अपहरण और हत्याओं के बावजूद भी भाजपा सरकार का निर्लज्ज मौन और निष्क्रियता प्रश्नचिन्ह के घेरे मे है. #नहीं_चाहिए_भाजपा #NoMoreBJP

उधर हत्या की सूचना मिलने ही पुलिस भी हरकत में आ गई है और चार लोगों को दबोचकर उनसे कड़ी पूछताछ कर रही है। गिरफ्त में आये एक हत्यारोपी युवक ने बताया है कि घबराहट में उन्होंने कल ही अगवा किशोर की हत्या कर दी थी …

क्या है पूरी घटना

घटना रविवार की है और पिपराइच थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक जंगल छत्रधारी, टोला मिश्रौलिया से पांचवीं में पढऩे वाले छात्र बलराम गुप्त को अगवा कर बदमाशों ने एक करोड़ रुपये की फरौती मांगी गई थी।

इसके बाद पिपराइच पुलिस और क्राइम ब्रांच के साथ ही एसटीएफ की टीम बच्चे को खोजने में जुट गई थी। जंगल धूसड़ से एक मुर्गा कारोबारी, मोबाइल सिम बेचने वाले एक दुकानदार और एक प्रापर्टी डीलर को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। कुल मिलाकर यूपी में कानून को ताक पर रखा जा रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com