जुबिली न्यूज डेस्क
हैदराबाद नगर निगम चुनाव असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी नेताओं के बीच जंग का मैदान बन गया है। बीजेपी ने अपने बड़े नेताओं को हैदराबाद में उतार दिया है। आज गृहमंत्री में भी प्रचार युद्ध में उतरेंगे। लेकिन इस बीच हैदराबाद के नाम पर सीएम योगी और औवेसी के बीच जुबानी जंग तीखी होती जा रही है।
#WATCH | Some people were asking me if Hyderabad can be renamed as Bhagyanagar. I said – why not. I told them that we renamed Faizabad as Ayodhya & Allahabad as Prayagraj after BJP came into power in UP. Then why Hyderabad can't be renamed as Bhagyanagar?: UP CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/hy7vvSLH0z
— ANI (@ANI) November 28, 2020
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को असदुद्दीन ओवैसी के गढ़ में कहा कि लोग मुझसे पूछ रहे थे क्या हैदराबाद भाग्य नगर हो सकता है। मैंने कहा- क्यों नहीं, हमने फैजाबाद को अयोध्या कर दिया। इलाहाबाद को प्रयागराज कर दिया। तो फिर यहां का वास्तविक नाम भाग्य नगर क्यों नहीं हो सकता। भाग्य नगर का मतलब विकास का प्रतीक।
#WATCH AIMIM chief Asaduddin Owaisi says in Hyderabad, "They want to rename. They (BJP) want to rename everywhere. You will be renamed, but not Hyderabad. UP's Chief Minister comes here and says he will rename (Hyderabad). Have you taken a contract for this?… (28.11.2020) https://t.co/111Y86HBlc pic.twitter.com/m2iqjNmBtH
— ANI (@ANI) November 28, 2020
इस पर ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा है कि तुम्हारा नाम बदल जाएगा लेकिन हैदराबाद का नाम नहीं बदलेगा। हैदराबाद निगम चुनावों के प्रचार के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने एक सभा में कहा कि हैदराबाद का नाम बदल देंगे। हर जगह नाम बदल देंगे। तुम्हारा नाम बदल जाएगा लेकिन हैदराबाद का नाम नहीं बदलेगा। ये इनकी सोच है।
उन्होंने कहा कि उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री आए और बोले मैं नाम बदल देता हूं। अरे भाईसाहब आप क्या ठेका लेकर बैठे हैं। अच्छा इनसे पूछ लो कि ताजमहल कौन बनाया, वो बोलेंगे मुगल बादशाह ने नहीं बनाया वो किसी और ने बनाया था हमारे अपने ने बनाया था। अब कुतुब मीनर और चार मीनार को बोलेंगे कोई और बनाया था।
ये भी पढ़ें: क्या तेजस्वी-चिराग मिलकर राज्यसभा उपचुनाव में उलटफेर कर पायेंगे
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘ जो शख्स (योगी आदित्यनाथ) हैदराबाद का नाम बदलना चाहता है, उनकी नस्लें तबाह हो जाएगी लेकिन इस शहर का नाम नहीं बदलेगा। हम अली के नाम लेवा हैं। हम तुम्हारा नाम तब्दील कर देंगे। मैं आप लोगों (मतदाताओं) को वास्ता देता हूं कि आप लोगों को जवाब देना होगा उन लोगों को जो शहर का नाम बदलना चाहते है।’ उन्होंने कहा कि बीजेपी हर चीज बदलना चाहती है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली बॉर्डर पर जमे हैं किसान
एआईएमआईएम चीफ ने कहा कि बीजेपी ने हैदराबाद के नगर निकाय चुनाव में इतने नेताओं को बुला लिया है कि अब केवल डोनाल्ड ट्रंप का आना बाकी है। ओवैसी ने कहा कि चाहे ट्रंप भी क्यों न आ जाएं, कुछ भी नहीं होगा। पीएम मोदी ने ट्रंप का हाथ पकड़कर कहा था कि अबकी बार ट्रंप सरकार लेकिन ट्रंप भी गड्ढे में गिर गए। ओवैसी ने जिन्ना को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला।