जुबिली स्पेशल डेस्क
हरियाणा की मशहूर पहलवान और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी ख्याति पा चुकी रौनक गुलिया इन दिनों काफी सुर्खियों में है। दरअसल महिला पहलवान किसी केस में फंसाने का आरोप लगने से परेशान है। इतना ही नहीं अचानक अपने हाथ की नब्ज काट ली है।
ये भी पढ़े : WORLD CUP में ये होंगे रोहित शर्मा के ‘स्पेशल 15’! UP का ये खिलाड़ी भी शामिल
आरोप है कि रौनक गुलिया, उसके पति अंकित गुलिया ने मिलकर तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा को 51 लाख रुपये ठग लिया है। मामला तब प्रकाश में आया जब दीपक शर्मा की तरफ से ठगी की शिकायत दर्ज करवाई गई है। इसके बाद सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी से वायरल हो गई।
क्या है पूरा मामला
पुलिस अधिकारी दीपक शर्मा की माने तो उसकी मुलाकात रौनक गुलिया से तब हुई जब वो एक टीवी रियलिटी शो का हिस्सा बने थे। इसी दौरान उनके साथ इस तरह ठगी की गई है।
उन्होंनेआगे जानकारी देते हुए बताया कि डिस्कवरी चैनल पर आने वाले रियलिटी शो ‘अल्टीमेट वॉरियर” में पार्टिसिपेट किया था, जहां उनकी मुलाकात दूसरी प्रतिभागी रौनक गुलिया से हुई थी।
दोनों ने एक हेल्थ प्रोडक्ट के एंटरप्रेन्यूर में इनवेस्ट करने के लिए कहा। हालांकि शुरू में वो तैयार नहीं थे लेकिन अपने हेल्थ सप्लिमेंट प्रॉडक्ट में इनवेस्ट करने के लिए मना लिया और उन्हें ब्रैंड एंबेसडर बनाने के नाम पर 50 लाख रुपये की की रकम उनसे ले ली।
ये भी पढ़े : भारत-पाकिस्तान मैच बारिश से धुला, एशिया कप के सुपर-4 में पहुंची बाबर की टीम
इस बीच केस दर्ज होने पर रौनक गुलिया काफी परेशान हो गई और इसी आलम में उन्होंने हिसार में अपने घर पर मंगलवार शाम को आत्महत्या करने की कोशिश की हैा
इतना ही नहीं उन्होंने अपने हाथ की नस काट ली। इसके बाद उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया और खुद को बेकसूर बताया। वहीं जब कोच ने उसके वीडियो को देख लिया तो आनन-फानन में उसको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।
View this post on Instagram
कौन है रौनक गुलिया
रौनक गुलिया छह बार स्टेट चैंपियन और तीन बार राष्ट्रीय पदक विजेता रही हैं। वहीं कुश्ती के ओलम्पिक ट्रायल का हिस्सा रही है। 2018 में रौनक ने भारत केसरी का खिताब जीता, और बाद में लगातार तीन सालों तक राष्ट्रीय कुश्ती टूर्नामेंट में दो कांस्य और एक रजत पदक जीता। रौनक गुलिया ने हाल ही में रैपिड न्यूट्रिशन नाम से एक सप्लीमेंट ब्रांड भी लॉन्च किया है।