जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार में एक बार फिर अपराधियों के हौंसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। कानून का राज स्थापित करने की बात भले ही नीतीश सरकार करे लेकिन हाल के दिनों में लूट की वारदात ज्यादा देखने को मिल रही है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई नीतीश सरकार पर सवाल उठा रहा है। अब ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर इस वीडियो में क्या है जिससे बिहार की कानून-व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है।
दरअसल बिहार में अपराधियों के लिए चोरी डकैती जैसी घटना को अंजाम देने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है। इतना ही नहीं इन बदमाशों को अब किसी तरह का पुलिस का खौफ नहीं है और आसानी से दिन दहाड़े बीच बाजार में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने से चूक नहीं रही है।
छपरा में सोमवार को एक करोड़ के गहने लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कितनी आसानी से लूट को अंजाम दिया गया है।
यह भी पढ़ें : गुजरात में कांग्रेस का ये हो सकते हैं CM का चेहरा
यह भी पढ़ें : मार्च की गर्मी ने बनाया ये रिकार्ड, अब लू को लेकर मौसम वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी
यह भी पढ़ें : तेजस्वी ने नीतीश कुमार को लेकर जो कहा क्या वो सच है?
दुकान के सीसीटीवी कैमरे में लूटेरों की यह घटना कैमरे में कैद हो गई है। बेखौफ अपराधियों ने काशी बाजार स्थित पीएन ज्वेलर्स में दिनदहाड़े घुस गए और स्टाफ को पिस्तौल का खौफ दिखाकर करीब एक करोड़ से ज्यादा कीमत के जेवरात लूटकर वहां से फरार हो गए है।
बिहार में अपराधियों का मन इतना बढ़ गया है कि दिन दहाड़े बीच बाजार में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने से पीछे नहीं हटते। छपरा में सोमवार को एक करोड़ के गहने लूटकर यही जताने की कोशिश की है। छपरा के ज्वेलरी दुकान से एक करोड़ के सोना और हीरा लूट कांड का वीडियो सामने आया है। #Bihar pic.twitter.com/5TJ2IZZCL0
— Sandeep Yadav (@SandeepYadav3k) March 30, 2022
लूट के दौरान अपराधियों ने दुकान में फायरिंग कर दहशत फैला दी। दिनदहाड़े हुई लूटपाट की इस घटना से शहर में हडकम्प मच गया है और लोग डरे और सहग गए है।