न्यूज डेस्क
कहते हैं ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय, बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय’…यानी कि जब तक भगवान न चाहे तब तक किसी को मौत नहीं आ सकती है। यह कहावत उडीसा के के झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पर चरितार्थ हुई।
चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कितनी खतरनाक साबित हो सकती है, इस बात का अंदाजा समलेश्वरी एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री को लग गया। यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की। इस दौरान उसका पैर फिसल गया है और प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गैप में फंस गया।
यात्री की किस्मत अच्छी थी कि ट्रेन को चेन खींचकर रोक दिया गया और उन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया। घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों के लिए एक सबक है।
#WATCH: A man survives after he fell on the tracks through the gap between the platform and the train at the Jharsuguda railway station while trying to board a moving train. (18-06) #Odisha pic.twitter.com/sz9wIYDN0z
— ANI (@ANI) June 20, 2019
यह यात्री ओडिशा के झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पर सुबह करीब 8 बजे खाने-पीने के समान लेने के लिए समलेश्वरी एक्सरप्रेस ट्रेन से उतरा थ। उसके वापस ट्रेन में पहुंचने से पहले ही ट्रेन चल पड़ी। वह ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगा, लेकिन इस दौरान फिसलकर प्लैटफॉर्म और ट्रेन के बीच के गैप में फंस गया।
इसके बाद यह देखकर यात्री के घरवालों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। वहां मौजूद आरपीएफ कॉन्स्टेबल ने उसे बाहर निकालने की कोशिश की। ट्रेन के यात्रियों ने चेन खींची और आखिरकार उसको बाहर निकाल लिया गया। उसको काफी चोटें आई हैं और फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।