जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली के सिंघू बार्डर पर कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ संघर्ष कर रहे किसानों ने रविवार को लुधियाना के कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू का जोरदार विरोध किया। जैसे ही बिट्टू सिंघू सीमा पर जन संसद में शामिल होने पहुंचे, किसानों ने विरोध करना शुरू कर दिया।
#WATCH: Congress MP from Ludhiana Ravneet Singh Bittu was allegedly heckled by protesting farmers at Singhu border in Delhi.
(Note – Strong Language) pic.twitter.com/NCM41JM7Ve
— ANI (@ANI) January 24, 2021
भीड़ ने उनके खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए। विरोध करने वालों ने उनकी कार पर हमला कर दिया और विंडस्क्रीन तोड़ डाली। हमले में उनकी पगड़ी भी उतार दी गई। बड़ी मुश्किल से बिट्टू भीड़ से बाहर निकले। बताया जा रहा है कि इस दौरान सांसद बिट्टू के साथ सुरक्षाकर्मी नहीं थे।
बिट्टू के अलावा सांसद गुरजीत सिंह औजला, विधायक कुलबीर सिंह जीरा और अन्य कांग्रेस नेता भी किसानों के निशान पर आए। तीखा विरोध देख किसी तरह वे बाहर निकले।
हालांकि घटना के बाद बिट्टू ने शालीनता का परिचय देते हुएकहा कि उनकी पार्टी किसानों के साथ है और हमेशा रहेगी। वह इस आंदोलन में सहयोग करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम आंदोलन में एकता की बात कर रहे हैं तो इस तरह की घटनाएं, क्या हमारी एकता को दिखाएंगी।
जब तक कृषि कानून वापस नहीं होंगे, वह आंदोलन के पक्ष में रहेंगे। इसके बाद थोड़ी तल्खी भी दिखाई और कहा कि आंदोलन खत्म होने के बाद देखा जाएगा कि ऐसे लोगों से कैसे निपटना है। केंद्र सरकार तो पहले से कह रही है कि किसान आंदोलन में खालिस्तानी और माओवादी घुस चुके हैं। इस तरह की घटनाएं केंद्र की बात को और बल देंगी। अब हम केंद्र को खालिस्तानी और माओवादी जैसी बातों का जवाब देंगे कैसे, जब हमारे साथ ऐसा हो रहा है।
ये भी पढ़ें: अपनी ही पार्टी से निकाले गए इस देश के प्रधानमंत्री
हालांकि इतनी भीड़ में इन लोगों की पहचान करने में किसान नेता भी कुछ खास नहीं कर सकते हैं। इन लोगों को झंडे लहराने के लिए 80 लाख से 1 करोड़ रुपये तक दिए जा रहे हैं। वह तो वैसे भी उनके निशाने पर हैं।
गौरतलब है कि सांसद रवनीत बिट्टू भी दिल्ली में पिछले दो महीने से अपने साथी कांग्रेस सांसदों और विधायकों के साथ कृषि कानूनों को रद करवाने के लिए धरने पर बैठे हैं।
ये भी पढ़ें: भारत की इन बेटियों का बजता है दुनिया में डंका
बता दें कि सिंघू सीमा के पास गुरु तेग बहादुर वार मेमोरियल हॉल में हरियाणा के किसान नेता गुरनाम सिंह चादुनी के निमंत्रण पर जन संसद आयोजित की जा रही है। सांसद रवनीत बिट्टू और अन्य कांग्रेस सांसद इसमें भाग लेने के लिए पहुंचे थे।