Monday - 28 October 2024 - 2:20 PM

ओटीटी पर देखें ये टॉप 5 वेब सीरीज और फिल्में, कर देंगी रोंगटे खड़े

जुबिली न्यूज डेस्क

नई दिल्ली: अब मेकर्स अपनी बड़ी से बड़ी फिल्में भी ओटीटी पर रिलीज करने से नहीं हिचकिचाते. दर्शकों के लिए भी घर बैठे ही जबरदस्त फिल्में देखने के लिए ये सही जगह है.

आज ओटीटी पर मर्डर मिस्ट्री, कॉमेडी, थ्रिलर हर तरह के जॉनर की फिल्में देखने को मिल जाती हैं. दर्शकों को ओटीटी का कंटेंट भी काफी पसंद आ रहा है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी ही वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्हें अगर आपने एक बार देख लिया तो बार-बार देखने को दिल चाहेगा.

हम बात कर ऐसी टॉप पांच वेब सीरीज और फिल्मों की जिन्होंने पर्दे पर भी दर्शकों का दिल जीत लिया था और अब आप ये फिल्में और सीरीज ओटीटी पर भी देख सकते हैं. जिन्हें देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. ये एंटरेटनर फिल्में और सीरीज आपको हैरान कर सकती हैं. आइए जानते हैं वो कौन सी फिल्में और वेब सीरीज है.

‘जांबाज हिंदुस्तान के’

ये कहानी है एक साहसी आईपीएस ऑफिसर काव्या अय्यर की है. एक ऐसा ऑफिसर जो आतंकवादियों के खिलाफ जंग लड़ रहा है और आम जनता में कानून के विश्वास को बढ़ाने का काम कर रहा है. जी5 पर 8 एपिसोड्स की सीरीज ‘जांबाज हिंदुस्तान के’ देखकर बतौर दर्शक आपको मजा आ जाए. सीरीज में काव्या की कहानी भी आपका दिल जीत लेगी.

‘ब्लर’

तापसी पन्नू अभिलाष थपलियाल और गुलशन देवैया की ये फिल्म भी आपके दिल में घर कर सकती है. करीब 2 घंटे की ये फिल्म आपको काफी हद तक सस्पेंस के साथ बांधे रखेंगी. जी5 पर ब्लर की कहानी जिसमें दो जुड़वां बहन की असामयिक मृत्यु को बयां किया गया है, ये आपको स्क्रीन से बांधे रखने में कामयाब रहेगी.

कटपुतली

इस फिल्म में आपको कसौली के शांतिपूर्ण और खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे. ‘कठपुतली’ तमिल फिल्म ‘रतासन’ का हिंदी रीमेक है. अक्षय कुमार इससे पहले भी कई फिल्मों में वर्दी में नजर आ चुके हैं है. अक्षय के अलावा फिल्म में सरगुन मेहता और रकुल प्रीत सिंह भी अहम भूमिका में हैं. आप इस फिल्म को (Disney+ Hotstar) पर देख सकते हैं.

कांतारा

ऋषभ शेट्टी स्टारर ‘कांतारा’ की कहानी कर्नाटक के एक गांव की है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया था. ‘कांतारा’ की अपार सफलता के बाद अब आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म (Netflix) पर भी देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए अमेरिका की निगाहें पीएम मोदी पर, जानें क्या कहा

तुम्बाड़

फिल्म ‘तुम्बाड़’ की शुरुआत तुम्बाड़ नाम के एक गांव से ही शुरू होती है. इस गांव में हर वक्त बारीश होती रहती है. एक विधवा अपने दो बेटों के साथ यहां रहती है. परिवार की परदादी की वजह से पूरा परिवार दुख भोगता है, जिसे हस्तर द्वारा श्राप भी माना जाता है. सोने के सिक्के के लालच में आखिर में फिल्म के हीरो को जान भी गवानी पड़ जाती है. इस फिल्म को अगर आपने एक बार देख लिया तो बार-बार देखने को दिल चाहेगा.

ये भी पढ़ें-पाकिस्तान अपनी कंगाली को दूर करने के लिए, अपनी अवान पर बरसाया

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com