Sunday - 29 December 2024 - 10:51 AM

देखें-मौत का वीडियो…रनवे से उतरकर दूर तक फिसला प्लेन, फिर जोरदार धमाका…सिर्फ 10 सेकंड में मौत का नज़ारा

जुबिली स्पेशल डेस्क

दक्षिण कोरिया में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 179 लोगों के मौत की खबर है। जानकारी के मुताबिक दक्षिण कोरिया में हवाईअड्डे पर उतरते समय रनवे से फिसलने के बाद विमान में आग लग गई और फिर इतना खतरनाक हादसा हो गया।

स्थानीय अधिकारियों ने इस हादसे को लेकर मीडिया को जानकारी दी है कि जेजू एयर का विमान मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतर रहा था, तभी वह रनवे से फिसल गया और फिर हादसा हो गया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जेजू एयर का विमान, जिसमें 175 यात्री और छह फ्लाइट अटेंडेंट सवार थे वह थाईलैंड से वापस आ रहा था और लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

दक्षिण कोरिया की न्यूज एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट इस हादसे की वजह बतायी गई है। हादसे में कहा गया है कि पक्षी के टकराने के कारण विमान के लैंडिग गियर पर इतना ज्यादा गहरा असर पड़ा कि लैंडिंग गियर फट गया था। इसके बाद आग लग गई। योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, पायलट ने लैंडिंग गियर के फेल होने के बाद विमान को सीधे उतारने का फैसला किया। इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान विमान की रफ्तार कम नहीं हो सकी और विमान रनवे के आखिर में पहुंच गया। अधिकारियों के अनुसार, एयरपोर्ट के अंत में यह बाड़ से टकरा गया और विमान में आग लग गई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com