जुबिली स्पेशल डेस्क
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल उनकाो गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई है। इतना ही नहीं ये पूरा हत्याकांड कैमरे में कैद हो गया है। हत्सा का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला जयपुर का है जहां उनको गोली मारकर मौत की नींद सुला दी गई है। स्थानीय मीडिया की माने तो बदमाश पहले आराम से बैठकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से बात कर रहे थे।
इसके बाद अचानक उन्होंने गोलियां चलाईं गई और उसी दौरान हत्या कर दी गई। गोगामेड़ी की हत्या जयपुर में श्याम नगर जनपथ स्थित उनके घर पर की गई है।
मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार कुल तीन लोग स्कूटी पर सवार थे और फिर उन्होंने गोगामेड़ी से मिलना है और इस दौरान उनको कमरे में मिलने के लिए बैठाया गया। इसके बाद वो दस मिनट तक बात की और फिर इस घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा गोलियां चलने के बाद जवाबी हमला गोगामेड़ी के गार्ड ने भी फायरिंग की और इसी दौरान एक हमलावर वहीं पर ढेर हो गया। मरने वाले का नाम नवीन शेखावत बताया जा रहा है।
इस हत्याकांड का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो आप देख सकते हैं वो गोगामेड़ी अपने घर पर सोफे पर बैठे हैं और हमलावर से बात कर रहे हैं लेकिन तभी एक शख्स खड़ा था। बातचीत अभी हो रही थी कि अचानक से सामने बैठे दोनों लोगों ने पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी।
गोलियों की आवाज सुनकर गार्ड काफी एलर्ट हो जाते हैं लेकिन गोली से बचने के लिए उनको किनारा हटना पड़ता है और इसी दौरान तीनों हत्यारे फरार होने लगते हैं लेकिन गार्ड ने गोली ने एक आदमी को निशाना बनाया और वहीं गिर जाता है लेकिन इसी दौरान मौका देखकर दो लोग फरार हो जाते हैं।
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोदारा गैंग ने ली है। ये गैंग लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है। इस दौरान पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।