Sunday - 27 October 2024 - 11:59 PM

देखें खौफनाक VIDEO : जनाजे में पहुंचे, तभी फटने लगे वॉकी-टॉकी…

जुबिली स्पेशल डेस्क

मीडिल-ईस्ट में इजरायल और हमास युद्ध के बीच एक नई घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैला दी और पूरे मीडिल-ईस्ट में तनाव की स्थिति पैदा कर दी है।

दरअसल लेबनान पिछले दो दिनों से धमाकों से दहल उठा है और पहले मंगलवार को पेजर में धमाका हुआ और नौ लोगों की मौत हुई जबकि 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है जबकि बुधवार को कई जगहों पर वॉकी-टॉकी में धमाके से एक बार फिर लोगों में दहशत फैल गई।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पेजर ब्लास्ट में मारे गए हिजबुल्लाह सांसद अली अम्मार के बेटे के अंतिम संस्कार के दौरान वॉकी-टॉकी में धमाके से लोग एक बार फिर सहम गए है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि अंतिम संस्कार के दौरान हुए विस्फोट में चारों तरफ अफरा तफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

इस गैजेट’ स्ट्राइक से कई इमारतों, दुकानों और गाडिय़ों में आग लग गई। सोशल मीडिया पर गैजेट’ स्ट्राइक का वीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है धमाके के बाद लेबनान में तबाही का मंजर है और सडक़ों पर खून बिखरा पड़ा है। मौत के बाद मातम पसरा हुआ है और गाड़ी जलती दिखा दे रही है, तो कहीं बिल्डिंग में लपटें उठती नजर आ रही है अब तक कुल 20 लोगों की मौत की खबर है जबकि ं 420 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।

हिजबुल्लाह के अनुसार मंगलवार को करीब 3:30 बजे पेजर ब्लास्ट होने शुरू हो गए। इन ब्लास्ट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इसमें बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं।उधर लेबनान सरकार ने आनन-फानन में सभी लोगों से अपने पास रखे पेजर फेंकनेको बोला है, वहीं पेजर के अलावा रेडियो और ट्रांसमीटर भी ब्लास्ट होने की खबर है। हिजबुल्लाह ने इसके पीछे इजराइल का हाथ होने की बात कही है। इससे जुड़ी खबरें टाइम्स ऑफ इजराइल के हवाले से आ रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com