जुबिली स्पेशल डेस्क
कनाडा के टोरंटो से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। दरअसल यहां पर एक विमान बर्फीले तूफान में फंस गया है।
इसके बाद पीयरसन हवाई अड्डे पर उतरते समय डेल्टा एयर लाइन्स का एक क्षेत्रीय विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मामला 17 फरवरी सोमवार का बताया जा रहा है।
इस हादसे में कम से कम 18 लोगों के घायल होने की सूचना है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मिनियापोलिस-सेंट पॉल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले इस विमान में 80 लोग इसमें सवार थे।
हालांकि अच्छी बात यह है कि अभी तक इसमें किसी को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।
अधिकारियों की माने तो अभी तक एक बच्चे समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के अनुसार किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।
सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर यात्री ने इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया है।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अधिकारियों द्वारा उसे विमान के अंदर से बचाया गया है।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि यात्रियों को उल्टे विमान से बाहर निकाला जा रहा है और मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है और आग बुझाने का काम जारी है।
फिलहाल स्थिति पूरी तरीके से नियंत्रण में है और किसी के ज्यादा हताहत होने की सूचना नहीं है।दमकल की गाड़ी आग बुझाने का काम कर रही है।
https://twitter.com/MichaelSCollura/status/1891598780115665062
मौजूदा वक्त में सोशल मीडिया पर कोई भी वीडियो तेजी से वायरल हो जाता है। इस वक्त विमान हादसे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लोग देख रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुल मिलकर अच्छी बात ये रही कि इस विमान हादसे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।