Saturday - 9 November 2024 - 3:50 PM

आतंकी ने AK-47 लेकर बरसाईं गोलियां, दो जवान शहीद,देखें वायरल वीडियो

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क 

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बागत बारजुल्ला इलाके में आतंकियों ने दिनदहाड़े पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमले में 2 जवान शहीद हो गए हैं। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। एक संदिग्ध भी पकड़ा गया है। घटना का दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमले में शहीद हुए पुलिसकर्मियों की पहचान कॉन्स्टेबल सुहैल अहमद और मोहम्मद यूसुफ के रूप में हुई है। पुलिस टीम पर आतंकी के नापाक हमले का सीसीटीवी फुटेज भी जारी हुआ है।

वीडियो में दिख रहा है कि एक आतंकी AK 47 लेकर बाजार में घुसा और वहां खड़े पुलिसकर्मी पर पीछे से गोलियों की बौछार कर दी। इसके बाद वह वहां से भागने लगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है।

ये भी पढ़े : 2050 तक 6.1 करोड़ लोग देखने में पूरी तरह होंगे लाचार

ये भी पढ़े : शोहदे ने सरेराह की छात्रा की पिटाई, देखें वायरल वीडियो

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुष्टि करते हुए कहा कि शुक्रवार दोपहर आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग में पुलिस के दो जवान घायल हुए थे जिन्हें श्रीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com