जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। आईपीएल-2023 अब समाप्ति की तरफ बढ़ रहा है। प्ले ऑफ की जंग भी काफी रोमांचक हो गई है। अभी सिर्फ गुजरात की टीम प्ले ऑफ में पहुंच गई जबकि दिल्ली की टीम बाहर हो गई है लेकिन अन्य टीमें अपना स्थान पक्का करने के लिए बाकी मैचों पर अपना फोकस कर रही है।
इस बीच सोशल मीडिया पर कल रात एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसे देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है। दरअसल सुनील गावस्कर ने धोनी का ऑटोग्राफ लिया और इस लम्हे ने लाखों करोड़ों लोगों के दिलों को जीत लिया। खास बात ये हैं कि सुनील गावस्कर ने अपने शर्ट पर धोनी का ऑटोग्राफ लिया है, जिसके देखकर फैन्स की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई है।
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में चेन्नई को हार झेलनी पड़ी लेकिन मैच के बाद जो तस्वीरें सामने आई उसे क्रिकेट फैंस शायद ही कभी भूले।
https://twitter.com/RoonwalSonik/status/1657860357246029824?s=20
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने घरेलू मैदान पर आईपीएल 2023 सीजऩ का अंतिम मैच खेला है। इस मुकाबले में केकेआर ने सीएसके को छह विकेट से हराया है। मैच के बाद धोनी दर्शकों का शुक्रिया करने के लिए बेहद खास अंदाज में पहुंचे। धोनी ने मैदान का चक्कर लगाते हुए इन बॉल्स को फैंस की ओर फेंका लेकिन सबसे बड़ा पल उस वक्त आया, जब महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अपनी शर्ट पर धोनी का ऑटोग्राफ लिया। यही तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।