Saturday - 2 November 2024 - 5:58 PM

राहुल गांधी का ये Video मोदी सरकार की बढ़ा सकता है बेचैनी

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव अब बेहद करीब है। इस वजह से देश की सियासत में इस वक्त हलचल देखने को मिल रही है। जहां एक ओर एनडीए लगातार अपने कुनबे को आगे बढ़ाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है तो दूसरी ओर विपक्षी एकता को भी मजबूत करने के लिए कांग्रेस प्रयास कर रही है।

चुनाव को देखने हुए बीजेपी ने बिहार में चिराग पासवन को अपने पाले में किया है तो उसने यूपी में राजभर को अपने साथ मिला लिया है लेकिन इस सब के बीच राहुल गांधी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मोदी सरकार को भी परेशान कर सकता है।

अब सवाल है कि राहुल गांधी के इस वीडियो में ऐसा क्या है जो मोदी सरकार को बैचेन करने के लिए काफी है। दरअसल एक हफ्ते पहले राहुल गांधी जब अपने काफिले के साथ शिमला जा रहे थे, तो रास्ते में सोनीपत में किसानों को खेतों में काम करते देख वह रुक गए।

उनसे बात की और उनके साथ मिलकर खेतों में जाकर धान रोपी, ट्रैक्टर चलाया है। इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्या को गम्भीरता से सुना है। बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी का एक और वीडियो सामने आया था जिसमें वो बाइक रिपेयर शॉप पर गाडिय़ां ठीक करते दिखे थे।

राहुल ने रविवार (16 जुलाई) को सुबह अपने ट्विटर हैंडल पर यह वीडियो शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- धान की रोपाई, मंजी पर रोटी – किसान हैं भारत की ताकत।

आगे लिखा, “सोनीपत, हरियाणा में मेरी मुलाकात दो किसान भाइयों, संजय मलिक और तसबीर कुमार से हुई. वो बचपन के जिगरी दोस्त हैं, जो कई सालों से एक साथ किसानी कर रहे हैं। उनके साथ मिल कर खेतों में हाथ बटाया, धान बोया, ट्रैक्टर चलाया, और दिल खोल कर कई बातें हुईं। “

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1680440996138733568?s=20

राहुल ने आगे बताया कि गांव की महिला किसानों ने उन्हें अपने परिवार की तरह प्यार और सम्मान दिया और घर की बनी रोटियां खिलाईं. उन्होंने कहा, “सच्चे और समझदार हैं भारत के किसान – अपनी मेहनत भी जानते हैं, अपने अधिकार भी पहचानते हैं। जरूरत आने पर काले कानूनों के खिलाफ डट जाते हैं तो साथ में MSP और बीमा की सही मांग भी उठाते हैं. अगर हम उन्हें सुने, उनकी बात समझें तो देश की कई समस्याएं भी सुलझ सकती हैं। ‘

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com