Saturday - 2 November 2024 - 5:53 AM

उग्र प्रदर्शन के बीच ये तस्‍वीरें दिखा रहीं हमारी एकता

न्‍यूज डेस्‍क

नागरिकता कानून के विरोध में देशभर में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में पथराव और आगजनी की खबरें सुनाई दे रही हैं। इन सबके बीच बेंगलुरु के टाउनहॉल से ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने साबित किया है कि हम भारतीय हैं।

वीडियो  में देखा जा सकता है कि नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शनकारी टाउनहॉल में जमा हुए थे। पुलिसकर्मी उन्हें वहां से जाने के लिए कह रहे थे लेकिन प्रदर्शनकारियों पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा।

इसके बाद बेंगलुरु (सेंट्रल) के डीसीपी वहां पहुंचे और उन्होंने एक ऐसा अनोखा तरीका इस्तेमाल किया कि भीड़ वहां से निकल गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को डीसीपी चेतन सिंह राठौर ने समझाया कि हमारे बीच में छिपे असामाजिक तत्व मौके का फायदा उठा कर हमला करते हैं और निर्दोष इसका शिकार हो सकते है।

इसके बाद डीसीपी राठौर ने कहा, अगर आप मेरे ऊपर भरोसा करते हैं तो मेरे साथ एक गाना गाइए. इसके बाद राठौर राष्ट्रगान गाने लगते हैं। डीसीपी राठौर को राष्ट्रगान गाता देख वहां मौजूद लोग भी राष्ट्रगान गाने लगते हैं।

इसके बाद वहां मौजूद लोग धीरे-धीरे शांतिपूर्ण तरीके से वहां से चले जाते हैं। इसी तरह का एक माहौल दिल्ली और लखनऊ में भी दिखाई दिया, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिए लोगों को भोजन-पानी देने की बात कही। वहीं लखनऊ में प्रदर्शनकारी लड़की सुरक्षाकर्मी को गुलाब का फूल देकर प्रदर्शन करती नजर आई, जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com