जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं।दरअसल ऐसे लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट कर स्टार बन जाते हैं।
मौजूदा वक्त में किसी भी घटना का वीडियो वायरल हो जाता है।चाहे वो खेल के मैदान का हो या फिर राजनीतिक के क्षेत्र का हो।आज हम एक और ताज़ा VIDEO लेकर आए है। ये वीडियो है मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर सात गाड़ियों की जबरदस्त भिड़ंत का , जिसको देखकर हर कोई हैरान है। इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए. इस हादसे के कारण एक्सप्रेसवे पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही।
#WATCH | Collision of 7 vehicles on Mumbai-Pune Expressway at Khopoli, four people injured#Maharashtra pic.twitter.com/lIIuClOERx
— ANI (@ANI) April 27, 2023
सोशल मीडिया पर इस पूरे हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हादसे में घायलों को आनन-फानन में कामोठे के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह हादसा किस वजह से हुआ इसकी असल वजह अब तक सामने नहीं आई है।