जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. अयोध्या की रामलीला की तरफ पूरी दुनिया की नज़र रहती है. यह अब और भी आकर्षक अंदाज़ में लोगों को सम्मोहित करने वाली है. अयोध्या की रामलीला डिजिटल होने वाली है साथ ही यह उर्दू समेत 14 भाषाओं में मिलेगी. इस रामलीला को भव्य बनाने में वह दिग्गज कलाकार अपनी पूरी ताकत लगाएंगे जो कभी शानदार कलाकार के रूप में पहचाने जाते थे लेकिन अब उन्हें सांसद के रूप में पहचाना जाता है.
भोजपुरी गायक, अभिनेता, सांसद और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी, सुप्रसिद्ध अभिनेता और गोरखपुर से सांसद रवि किशन भी अयोध्या की डिजिटल रामलीला में किरदार की शक्ल में नज़र आयेंगे. सरयू तट पर होने वाली इस रामलीला में अभिनेता बिंदु दारा सिंह हनुमान के रूप में दिखेंगे. ऋतु शिवपुरी कैकेयी का किरदार निभाएंगी. नारद के रूप में असरानी और रावण के रूप में शाहबाज़ खान दिखेंगे. जाने माने अभिनेता अवतार गिल सीता के पिता जनक की भूमिका में होंगे. सांसद रवि किशन भरत और सांसद मनोज तिवारी अंगद के रूप में नज़र आयेंगे. राकेश बेदी, राकेश पुरी और रज़ा मुराद भी इस डिज़िटल रामलीला में उल्लेखनीय भूमिकाएं निभाते हुए नज़र आयेंगे.
यह भी पढ़ें : अयोध्या के संत और VHP नेता क्यों कर रहे हैं कांग्रेस सरकार की प्रशंसा
यह भी पढ़ें : इंडो इस्लामिक आर्किटेक्चर पर आधारित होगी अयोध्या में बनने वाली मस्जिद
यह भी पढ़ें : राम मंदिर निर्माण कार्य के साथ अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित करेगी यूपी सरकार
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वीर बहादुर का सपना पूरा कर रहे हैं योगी
सांसद प्रवेश वर्मा ने बताया कि अयोध्या की डिज़िटल रामलीला उर्दू, भोजपुरी,अंग्रेज़ी, तमिल, तेलगू और बांगला समेत 14 भाषाओं में उपलब्ध होगी. उन्होंने बताया कि 17 से 25 अक्टूबर के बीच अयोध्या तट पर रामलीला का मंचन होगा. सैकड़ों लोग राम की नगरी में प्रमुख अभिनेताओं को रामलीला के किरदार निभाते हुए देखेंगे. कोरोना गाइडलाइंस के मद्देनाज़र बड़ी संख्या में लोगों को यह मनभावन रामलीला नहीं दिखाई जा सकती इसलिए इसे डिज़िटल रूप में लोगों के घरों में पहुंचाने का इंतजाम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस शानदार रामलीला को यू ट्यूब, केबल और सोशल मीडिया के माध्यम से घर-घर पहुंचा दिया जाएगा.