प्रमुख संवाददाता
लखनऊ. शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी अपनी आने वाली फिल्म हेल्पलेस को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म का ट्रेलर लांच हो गया है. अगले हफ्ते डिजीटल प्लेटफार्म पर फिल्म भी रिलीज़ कर देने की तैयारी है. यह फिल्म पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों पर होने वाले ज़ुल्मों पर आधारित है.
इस फिल्म में पाकिस्तान के एक हिन्दू परिवार पर फोकस किया गया है. यह हिन्दू परिवार अपने देश के कट्टरपंथियों से इतना परेशान हो जाता है कि इस परिवार की गर्भवती महिला अपने बच्चे को हिन्दुस्तान में जन्म देना चाहती है.
वसीम रिजवी ने बताया कि पाकिस्तान के कट्टरपंथी एक हिन्दू परिवार पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालते हैं. यह परिवार इसके लिए तैयार नहीं होता तो इस परिवार के मुखिया की हत्या कर दी जाती है. इस परिवार के बेटे को भी मार दिया जाता है.
अपने पति और ससुर को गंवा चुकी गर्भवती महिला अपनी जान बचाने के लिए यहाँ से वहां भागती है. वह यह कोशिश करती है कि माँ बनने से पहले किसी तरह से हिन्दुस्तान पहुँच जाए ताकि अपने बच्चे को वह हिन्दुस्तान में जन्म दे.
यह भी पढ़ें : रानू मंडल याद हैं क्या ?
यह भी पढ़ें : दिल्ली में सजेंगे रामलीला और दुर्गापूजा के पंडाल
यह भी पढ़ें : स्त्री उपभोग की चीज है…..???
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इज्जत टीआरपी में नहीं खबर की सच्चाई में है
वसीम रिजवी का कहना है कि “हेल्पलेस” में जिस तरह के परिवार की कहानी दिखाई गई है वैसे परिवारों की पाकिस्तान में बहुत बड़ी तादाद है. भारत की नरेन्द्र मोदी सरकार ने ऐसे परिवारों की मदद के लिए ही सीएए क़ानून बनाया था.